मुख्य बाजार व पथों पर जाम से निजात दिलाने के लिए तीन सड़कें वन-वे
वन-वे पद्धति का अनुपालन कराने के लिए धावा दल का किया गया गठन
बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बाजार क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात दिलाने तथा यातायात सुलभ बनाने के उद्देश्य से प्रातः 09.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक तीन सड़कों को वन वे किया गया है। इनमें पटेल चौक से हीरालाल चौक तक, कचहरी चौक से शिवाजी चौक , माणिक शाह चौक (मस्जिद)- कॉलेजिएट स्कूल होते हुए पटेल चौक तक एवं नगर निगम चौक से नबाव चौक, कैंटीन चौराहा होते हुए वीआईपी रोड में मीरा नर्सिंग होम चौक तक के पथ शामिल हैं। नयी व्यवस्था को 26 नवंबर से आवागमन के लिए वन-वे करने का निर्णय लिया गया। नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक में यह निर्णय लिया गया। इन एकतरफा पथों के वैकल्पिक मार्ग के रूप में क्रमशः हीरालाल चौक से पटेल चौक जाने वाले वाहन कचहरी चौक से शिवाजी चौक, माणिक शाह चौक (मस्जिद), कॉलेजिएट स्कूल होते हुए पटेल चौक तक (एकतरफा), पावर हाउस चौक एवं स्टेशन चौक से गांधी चौक होते हुए विवेकानंद चौक तक (दोतरफा) एवं एनएच0-31 से काली स्थान चौक की ओर आने वाले वाहन ट्राफिक चौक, अंबेदकर चौक, कचहरी चौक, नगर थाना होते हुए नगर निगम चौक तक (एकतरफा) के पथों का उपयोग किया जा सकेगा। बैठक में इन वन-वे पद्धति का अनुपालन कराने के लिए नगर निगम, जिला परिवहन विभाग, अनुमंडल अधिकारी, यातायात प्रभारी एवं नगर थाना के संयुक्त आदेश के माध्यम से धावा दल गठित करने का निर्णय लिया गया। टेम्पो व ई-रिक्शा के अस्थायी ठहराव के लिए पांच जगहों का चयन गठित धावा दल के द्वारा विविध पथों एवं स्थलों का औचक निरीक्षण कर निर्णय के अनुपालन की स्थिति, अतिक्रमण हटाने, परिवहन विभाग के नियमानुसार जुर्माना वसूली आदि का कार्य निरंतर रूप से किया जायेगा। इसके अतिरिक्त टेम्पो व ई-रिक्शा के अस्थायी ठहराव के लिए पांच जगहों का चयन किया गया है। इनमें काली स्थान चौक, खातोपुर चौक, कचहरी रोड में रंजीत होटल के पास, बाघा गुमटी शौचालय के पास एवं निजी बस पड़ाव में नगर निगम के द्वारा अस्थायी ठहराव के विकास एवं साइनेज बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में विविध पथों में परिचालित ई-रिक्शा व टेम्पो का नगर निगम, जिला परिवहन कार्यालय एवं यातायात पुलिस के संयुक्त दल के द्वारा सूची बनाते हुए कलर कोडिंग-स्टीकर (बार कोड के साथ) लगाने का निर्णय लिया गया। इस तरह से ई रिक्शा का कलर कोड रहेगा निर्धारित बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम बेगूसराय द्वारा तथा बेगूसराय सदर अनुमंडल सहित अन्य अनुमंडलों के द्वारा कलर कोड प्लेट-स्टीकर संबंधित नगर निकाय के द्वारा कराया जायेगा। सभी अनुमंडलों का नंबर 0001 से प्रारंभ होगा। नगर निगम एवं सभी अनुमंडलों में परिचालित टेम्पो व ई रिक्शा बार कोड सहित स्टीकर-प्लेट निर्धारित रंग बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में भूरा, बेगूसराय सदर अनुमंडल क्षेत्र में नीला, तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र में गुलाबी, बलिया अनुमंडल क्षेत्र में पीला, मंझौल अनुमंडल क्षेत्र में हरा एवं बखरी अनुमंडल क्षेत्र में उजला निर्धारित किया गया है। उक्त बैठक में जिला परिवहन अधिकारी, सदर एसडीओ, सदर एसडीपीओ, नगर थानायक्ष, यातायात प्रभारी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।