श्री श्याम मण्डल का दल खाटू धाम के लिए रवाना
पैनल के लिए दस्य। बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। श्री श्याम मण्डल का 15 सदस्य का दल मंगलवार को सड़क मार्ग से खाटू धाम के लिए प्रस्थान किया। सूरज प्रकाश खेतान एवं अभय रुंगटा ने बताया कि बेगूसराय में 03...

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। श्री श्याम मण्डल का 15 सदस्य का दल मंगलवार को सड़क मार्ग से खाटू धाम के लिए प्रस्थान किया। सूरज प्रकाश खेतान एवं अभय रुंगटा ने बताया कि बेगूसराय में 03 मार्च को श्री श्याम प्रभु का भव्य निशान पूजा किया गया। फिर निशान यात्रा को बेगूसराय नगर भ्रमण करते हुए सड़क मार्ग से 1305 किलोमीटर यात्रा करके खाटू श्याम पहुंचेंगे। छह मार्च को रिंग्स निशान भवन से 19 किलोमीटर की पदयात्रा कर दल खाटू श्याम मे श्री श्याम प्रभु को निशान अर्पित करेगा। यात्रा में सूरज प्रकाश खेतान, अभय रुंगटा, संतोष बजाज, राजेश केजरीवाल, मोनू अग्रवाल, अंकित गोयनका, शुभम् अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, मनीष कुमार, अनुराग भारतीया, प्रिंस मुरारका, राजीव रंजन, विपीन कुमार, लक्ष्मण कुमार शामिल हैं ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।