बेगूसराय ने सहरसा को 10 विकेट से हराया
फोटो नंबर:12, कैप्शन-सहरसा के विरूद्ध शानदार जीत दर्ज करने वाली बेगूसराय अंडर-19 टीम के खिलाड़ी।

बीहट। बिहार क्रिकेट संघ के बैनर तले तथा सुपौल जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में हो रहे बीसीए अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के लीग मुकाबले में शुक्रवार को बेगूसराय ने सहरसा को 10 विकेट से पराजित किया। बेगूसराय के कफ्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। सहरसा पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.1 ओवर में 61 के स्कोर पर ही सिमट गई। प्रवेश ने 14 तथा अविनाश एवं नीतिश ने 11 -11 रन बनाये। बेगूसराय टीम के खिलाड़ियों के शानदार गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण के सामने सहरसा की टीम पूरी तरह से वेवश नजर आई। आयुष ने 9 ओवर में 5 मेडन ओवर फेंकते हुए 12 रन देकर तीन विकेट तथा जयंत ने तीन ओवर में सात रन देकर तीन विकेट चटकाये। जबाब में बेगूसराय की टीम महज चार ओवर में ही बिना किसी नुकसान के 62 रन बनाकर मुकाबले को दस विकेट से जीत लिया। बेगूसराय क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि आयुष कुमार मैन ऑफ द मैच रहे।बेगूसराय का अंतिम लीग मुकाबला आज यानि शनिवार को सुपौल के साथ होना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।