Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBegusarai Cricket Clubs Compete Matihani and Barouni Triumph

बेगूसराय नगर व बरौनी क्रिकेट क्लब की टीम जीती

बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब के दिलजीत ने हैट्रिक विकेट लेकर बने मैन ऑफ द मैच यम में खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत के बाद खुशी का इजहार करते विजेता टीम के खिलाड़ी। बेगूसराय, हमारे संवाददाता। शहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 24 Dec 2024 07:57 PM
share Share
Follow Us on
बेगूसराय नगर व बरौनी क्रिकेट क्लब की टीम जीती

बेगूसराय, हमारे संवाददाता। शहर के गांधी स्टेडियम में नगर क्रिकेट क्लब व मटिहानी क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। इसमें मटिहानी नगर क्रिकेट टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करनी उतरी बेगूसराय नगर की टीम 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 218 रन बनाए। बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से मुरारी ने 69 व पल्लव ने 56 रन बनाए। मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की ओर से अश्वनी तीन ने दिलशाद आलम दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की टीम 30 ओवर में 7 विकेट पर 197 रन ही बना सकी। मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की ओर से अश्वनी ने 63 व अंकित ने 68 रनों का योगदान दिया। बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से दिलजीत ने तीन, सार्थक और बंटी ने दो-दो विकेट लिए। इस तरह से बेगूसराय नगर क्रिकेट की टीम ने 22 रनों से इस मैच को जीत लिया। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, सरोज पाण्डेय व विवेक कुमार ने बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब के दिलजीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार। दिलजीत ने हैट्रिक विकेट लिए थे। वहीं दूसरा मुकाबला आरकेसी मैदान में बरौनी क्रिकेट क्लब व बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बरौनी क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 224 रन बनाए। बरौनी क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक निश्चित ने 59 रन बनाए। अतुल प्रकाश ने 34 रनों का योगदान दिया। अनवारुल अली ने 38 रन बनाए। जबकि, बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से आयुष पासवान ने सर्वाधिक तीन विकेट प्राप्त किया। जवाब में उत्तरी बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम ने 38 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 188 रन ही बना सकी। वहीं बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से किशन ने 32 व पंकज ने 30 रन बनाए। बरौनी क्रिकेट क्लब की ओर से निशित ने चार व कप्तान दानिश आलम ने दो विकेट प्राप्त किया। इसके उपरांत बरौनी क्रिकेट क्लब ने बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब को 36 रनों से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच बरौनी के निशित को प्रदान किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें