मटिहानी विस क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना से निर्माण की मंजूरी
मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में तीन प्रमुख सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। विधायक राजकुमार सिंह ने बताया कि पीएमजीएसवाई रोड, गुप्ता बांध और लखमिनियां पुलिया...
बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए चयनित योजनाओं में से मटिहानी विधानसभा क्षेत्र की तीन प्रमुख योजनाओं का क्रियान्वयन होगा। कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करने को लेकर विभागीय स्वीकृति मिल गई है। इसकी जानकारी मटिहानी विधायक सह सचेतक राजकुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि रामदीरी लभरचक टोला के पीएमजीएसवाई रोड, गुप्ता बांध के सिंहमा बरारी सिंहमा एवं मथार कासिमपुर कुर्मी टोला रोड एवं गुप्ता लखमिनियां पुलिया के निर्माण की कार्य स्वीकृति मिल गई है। मटिहानी विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की 100 से ज्यादा सड़क का एक तरफ जहां जीर्णोद्धार हुआ है। वहीं 50 से ज्यादा सड़क की प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही काम प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक कार्य को खुद से ऑफिस में जाकर करवाने के लिए हमेशा खड़ा रहते हैं। इसका फल है कि आज तीन और सड़क मटिहानी विधानसभा में बनने की और अग्रसर है। उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क शुरू से ही रहा है। यही वजह है कि क्षेत्र में कई स्वास्थ्य उपकेंद्र काम करना शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।