Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायBegusarai Anti-Encroachment Drive DM Tushar Singla Leads Efforts to Clear NH-31

एनएच-31 किनारे अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर

दर्जनों फुटपाथी दुकानदारों को हटाकर एनएच किनारे की जमीन को अतिक्रमण से कराया गया मुक्त व पुलिस के अधिकारी। बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। डीएम तुषार सिंगला के योगदान के बाद शहर की

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 21 Nov 2024 02:17 PM
share Share

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। डीएम तुषार सिंगला के योगदान के बाद शहर की सूरत बदलने लगी है। चाहे विकास का मामला हो या अतिक्रमण का। गुरुवार को भी डीएम के निर्देश पर ट्रैफिक चौक से पावर हाउस चौक तक एनएच-31 के दोनों ओर अतिक्रमणमुक्त अभियान चलाया गया। इसमें एनएच-31 पर या किनारे अवैध रूप से कब्जा जमाये फुटपाथी दुकानदारों को हटाया गया। कुछ हठी दुकानदारों की दुकान व सामान को हटाने के लिए जेसीबी मशीन का सहारा लेना पड़ा। दक्षिण दिशा में एनएच-31 के ट्रैफिक चौक से बस स्टैंड, यहां से पावर हाउस चौक व उत्तर दिशा में पावर हाउस, बाघा स्टैंड से बस स्टैंड होते हुए स्टेशन के समीप तक अवैध रूप से सड़क पर लगायी गयी दुकानों को हटाया गया। दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि एनएच-31 पर या किनारे फुटपाथ दुकान लगायी तो जिला प्रशासन उससे निपटने के लिए सक्षम है। ऐसे में दुकानदारों को इस दौरान होने वाली क्षति के जिम्मेवार खुद होंगे। आदेश की अनदेखी करनेवालों पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा सकती है। इस दौरान गलत दिशा में वाहन संचालन समेत अन्य मामले में लगभग चार लाख रुपये जुर्माना के चालान भी काटे गये। कुछ सामानों को जब्त कर नगर निगम भी लाया गया। अतिक्रमण मुक्ति अभियान में निगम की ओर से एक जेसीबी, चार ट्रैक्टर व एक टीपर लगाये गये थे। नगर आयुक्त ने बताया कि डीएम के निर्देश पर एनएच-31 किनारे अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलेगा। मौके पर नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमर सिंह, सदर एसडीएम राजीव कुमार, मुख्यालय डीएसपी सुरेश प्रसाद सिंह, डीटीओ, सिटी मैनेजर राजीव रंजन सिंह, स्वच्छता अधिकारी सूरज कुमार, नगर थाने की पुलिस आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें