योजना में गड़बड़ी के शिकायत की बीडीओ ने की जांच
बखरी। निज संवाददाता योजना के संचालन में कई तरह की विसंगतियां पाई गई हैं। योजना स्थल पर योजना से संबंधित कोई बोर्ड नहीं पाया...
बखरी। निज संवाददाता
राटन पंचायत में नीर निर्मल योजना के तहत बनाए गए वाटर टैंक में गड़बड़ी के शिकायत की बीडीओ ने शनिवार को जांच की है। बीडीओ अमित कुमार पांडेय द्वारा एसडीओ के निर्देश पर इस योजना की जांच की गई। जांच के बाद बीडीओ ने बताया कि योजना के संचालन में कई तरह की विसंगतियां पाई गई हैं। योजना स्थल पर योजना से संबंधित कोई बोर्ड नहीं पाया गया है। जिससे प्राक्कलित राशि अथवा संवेदक का पता नहीं चल रहा है। साथ ही योजना अधूरी है। सभी घरों में नल नहीं पहुंचाया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक पानी टंकी में रिसाव है। पानी सप्लाई के समय पाइप में जोङ की जगह से जल बाहर निकलता है। जो सड़कों और गलियों में बर्बाद होता रहता है। बीडीओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है। मालूम हो कि राटन पंचायत के पूर्व पंसस पंकज पासवान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीओ को आवेदन देकर गांव में संचालित हो रही नीर निर्मल योजना में बरती गई अनियमितता के जांच की मांग की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।