Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBaruni Refinery Takes Significant Steps Towards Indian Oil s Net Zero 2046 Goal

पर्यावरण की सुरक्षा व औद्योगिक विकास प्राथमिकता: सत्यप्रकाश

पेज पांच लीड... बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप के ऑफिसर्स क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में बोलते कार्यापलक निदेशक सत्यप्रकाश। बीहट

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 26 Oct 2024 07:48 PM
share Share
Follow Us on

बीहट, निज संवाददाता। इंडियन ऑयल के नेट जीरो 2046 लक्ष्य की ओर बरौनी रिफाइनरी सार्थक कदम बढ़ा रही है। ग्रीन बेल्ट के लिए बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जा रहा है। बरौनी रिफाइनरी में अपने 59 वर्षों के इतिहास में वर्ष 2024-25 में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन दिया है। प्राकृतिक गैस के उपयोग, सोलर उर्जा, वर्षा जल संचयन, ग्रिड पावर आदि पर भी कार्य किये गये हैं। ये बातें बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश ने शनिवार को रिफाइनरी टाउनशिप स्थित आफिसर्स क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि बरौनी रिफाइनरी देश की बढ़ती उर्जा जरूरतों के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल की ईंधन की जरूरतों को भी पूरा कर रही है। बरौनी रिफाइनरी के पास 60 वर्षों तक देश की सेवा करने की गौरवशाली विरासत है। बीएस छह इंर्धन, ईबीएमएस और एटीएफ सहित पेट्रोलियम उत्पादों के विविध समूह के साथ राष्ट्र की सेवा करने के कार्पोरेशन के लक्ष्यों को साकार करने के लिए प्रौद्योगिकी और नवाचार को प्रेरक शक्ति के रूप में अपना रही है। साथ ही कार्पोरेट सामाजिक दायित्व और कार्पोरेट पर्यावरण दायित्व के रूप में अपनी बहुमुखी विकासात्मक परियोजनाओं के माध्यम से बेगूसराय जिले के सामाजिक, आर्थिक विकास में भी अपनी महती भूमिका निभा रही है। बरौनी रिफाइनरी की व्सितारीकरण परियोजना पर प्रकाश डालते हुए ईडी ने कहा कि ससमय परियोजना का कार्य पूरा करने की दिशा में कार्य चल रहा है। तेजी से बढ़ती अर्थव्यस्था में पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उत्पादों की बढ़ती मांग के अनुरूप बरौनी रिफाइनरी बरौनी रिफाइनरी बीआर-9 विस्तार परियोजना के साथ एक परिवर्तनकारी यात्रा की दिशा में अग्रसर है। पॉली प्रोपलीन यूनिट (पीपी) में पर्ज साइलो के सफल इन्स्टॉलेशन के जरिये इसी वर्ष 16 जनवरी को एक और मील के पत्थर के रूप में हासिल किया है। पॉली प्रोपलीन यूनिट को बरौनी रिफाइनरी की पहली पेट्रोकेमिकल यूनिट बतलाते हुए ईडी ने कहा कि 220 केटीपीए क्षमता की पॉली प्रोपाइलीन ईकाई की स्थापना का कार्य भी चल रहा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में परिचालन से 39923 करोड़ रूपये राजस्व प्राप्त होने तथा 3003 क रोड़ रूपये लाभ होने की जानकारी भी ईडी के द्वारा दी गई। बरौनी रिफाइनरी ने विगत वित्तीय वर्ष में 14.5 डॉलर /बीबीएल का जीआरएम हासिल किया है जो उत्तर पूर्वी रिफाइनरियों को छोड़कर आईओसीएल रिफाइनरियों में सबसे अधिक है। ईडी ने बताया कि दिव्यांगजनों के बीच कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण के वितरण के साथ साथ सौ से अधिक सरकारी विद्यालयों में दस हजार डबल डेस्क बेंच भी दिये गये हैँ। ईडी में बरौनी रिफाइनरी के प्रति मीडिया की सकारात्मक भूमिका के लिए आभार व्यक्त भी किया गया। सीजीएम डा. प्रशांत राउत ने आम जनता तक कार्पोरेशन की सकारात्मक छवि पहुंचाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका की विस्तार से चर्चा की। मौके पर सीजीएम जी. आर. के. मूर्ति, एस. जी. वेकेटेश, एस. के. सरकार, कार्पोरेट संचार के वरिष्ठ प्रबंधक मीनाक्षी ठाकुर के अलावे प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें