देश की ऊर्जा सुरक्षा सुरक्षित करने के लिए इंडियन ऑयल प्रतिबद्ध: सत्यप्रकाश
बरौनी रिफाइनरी में सुरक्षा सफ्ताह (13 से 19 दिसंबर) तक सुरक्षा जागरूकता को लेकर होंगे कई कार्यक्रम
बीहट, निज संवाददाता। बरौनी रिफाइनरी में 13 से 19 दिसंबर तक आयोजित होने वाले सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का शुक्रवार को उद्घाटन करते हुए कार्यकारी निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश ने कहा कि देश की उर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इंडियन ऑयल (बरौनी रिफाइनरी) प्रतिबद्ध है। सार्वजनिक व सरकारी परिसंपत्तियों की सुरक्षा करना हरेक व्यक्ति की प्राथमिक जिम्मेदारी है। रिफाइनरीकर्मी इस दिशा में पूरी सतर्कता और सजगता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन कर रहे हैं। भारतीय संसद की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की याद में प्रतिवर्ष 13 से 19 दिसंबर मनाये जाने वाले सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत बरौनी रिफाइनरी में भी शुक्रवार को सुरक्षा शपथ से हुई। इंडियन ऑयल के अध्यक्ष एएस साहनी, मानव संसाधन निदेशक रश्मि गोविल व रिफाइनरीज निदेशक अरविंद के संदेशों का वाचन परियोजना सीजीएम जीआरके मूर्ति, मानव संसाधन सीजीएम डा. प्रशांत राउत व टीएस एवं एचएसई के सीजीएम एसजी वेंक्टेश के द्वारा किया गया। सुरक्षा विषय पर आधारित जागरूकता पोस्टर का भी विमोचन किया गया। मौके पर सीआईएसएफ के कमाडेंट रवीश कुमार सिंह, आईओओए, बीटीएमयू के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी तथा सीआईएसएफ जवानों को सुरक्षा शपथ दिलाई गयी। वरिष्ठ संचार प्रबंधक मीनाक्षी ठाकुर ने बताया कि सुरक्षा सफ्ताह 2024 के तहत सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला, मॉकड्रिल, सुरक्षा वात्र्ता, ऑनलाइन क्विज, निबंध, चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।