बलिया नप विक्रय समिति की बैठक
बलिया नगर परिषद कार्यालय में नगर विक्रय समिति की बैठक में 42 वेंडरों के लिए अस्थाई विक्रय स्थलों की पुनर्स्थापना को मंजूरी दी गई। कार्यपालक अधिकारी डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि पहले अस्थाई विक्रय स्थल...

बलिया। नगर परिषद कार्यालय सभाकक्ष में गुरुवार को नगर विक्रय समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें 42 वेंडर को अस्थाई विक्रय स्थल में पुनर्स्थापना के लिए अनुमोदन किया गया। नप के कार्यपालक अधिकारी डॉ.सुजीत कुमार ने बताया कि पहला अस्थाई विक्रय स्थल संचालन होने के बाद तीन अन्य अस्थाई विक्रय स्थल का संचालन/निर्माण किया जाएगा। इससे बाजार में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि टीवीसी टीम के द्वारा अस्थाई विक्रय स्थल की निगरानी की जाएगी ताकि किसी आवंटित फुटकर दुकानदार द्वारा चयनित स्थल को अन्य लोगों के यहां किराया पर न लगा दें। मौके पर राजकुमार प्रसाद, मो. अलीम, वीरेन्द्र रजक, निशा देवी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।