बखरी नगर प्रशासन ने दो दुकानों को किया सील
बखरी। निज संवाददाता । कार्यपालक अधिकारी राजेश पासवान ने बताया कि मुख्य बाजार के कर्पूरी चौक के समीप स्थित कपड़े की दो दुकानों को अगले आदेश तक के लिए सील किया गया है। मामले में चौधरी वस्त्रालय और मां...
बखरी। निज संवाददाता
लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में यहां लगातार दुकानदारों पर कार्रवाई की जा रही है। बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं। अब तक यहां 9 दुकानदारों पर कार्रवाई की जा चुकी है। बुधवार को कपड़े की दो दुकानों को नगर प्रशासन द्वारा सील किया गया है। एसडीओ अशोक गुप्ता के निर्देश पर नगर प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई है। कार्यपालक अधिकारी राजेश पासवान ने बताया कि मुख्य बाजार के कर्पूरी चौक के समीप स्थित कपड़े की दो दुकानों को अगले आदेश तक के लिए सील किया गया है। मामले में चौधरी वस्त्रालय और मां दुर्गा वस्त्रालय को सील किया गया है। इन दोनों दुकानदारों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन कर सामानों की बिक्री की जा रही थी। आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है। बावजूद कुछ लोग इस तरह की हरकत कर रहे हैं। इन पर नगर प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है। इस दौरान एएसआई विजय कुमार, जेई दिलीप कुमार, प्रधान सहायक रामकुमार, कर संग्राहक राजेश कुमार सिंह, कर दारोगा विनोद केसरी, दिवाकर मिश्र, दिलीप पोद्दार, विक्रम पासवान, नीतीश कुमार पाठक, रंजीत सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।