Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBakhri and Dalsinhhasarai team wins in Knight Cricket Tournament

नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में बखरी व दलसिंहसराय की टीम विजयी

साहेबपुरकमाल। निज संवाददाता ब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम को बखरी गेंदबाजों ने मात्र 94 रन पर समेट कर मैच जीत लिया। बखरी के छोटू कुमार मैन ऑफ द मैच चुने गए। छोटू ने धुंआधार बल्लेबाजी...

हिन्दुस्तान टीम बेगुसरायWed, 29 May 2019 07:14 PM
share Share
Follow Us on

प्रखंड के कुरहा बाजार स्थित गायत्री मंदिर मैदान में आयोजित टेनिस बॉल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे व पांचवें मैच में बखरी ने भागलपुर व दलसिंहसराय ने सहरसा को हरा सेमीफाइनल में जगह बना ली। खेले गए चौथे लीग मैच में भागलपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बखरी की टीम ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम को बखरी गेंदबाजों ने मात्र 94 रन पर समेट कर मैच जीत लिया। बखरी के छोटू कुमार मैन ऑफ द मैच चुने गए। छोटू ने धुंआधार बल्लेबाजी करते शानदार 46 रन बनाए। वहीं पांचवें लीग मैच में सहरसा की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते 10.2 ओवर में मात्र 56 रन बना ऑल आउट हो गई। लक्ष्य हासिल करने उतरी दलसिंहसराय की टीम महज 7 ओवर में 4 विकेट खोकर 57 रन बना ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच दलसिंहसराय के रवीश राणा चुने गए। रविश ने 16 रन बनाए और सहरसा के तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया।

इससे पहले मैच का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह जदयू नेता मनीष राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौक़े पर मुखिया प्रतिनिधि सुनील यादव, आयोजन समिति के सदस्य रणवीर कुमार, बबलू गुप्ता, पींकेश कुमार, बबलू तांती, मुन्ना तांती, चंदन कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें