70 साल से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड
बेगूसराय में बिहार पेंशनर समाज की जिला शाखा द्वारा 70 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनरों एवं वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला समन्वयक प्रभात कुमार और डॉ....
बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार पेंशनर समाज की जिला शाखा के सभागार में प्रधानमंत्री आरोग्य जीवन योजना के तहत जिले के 70 वर्ष के अधिक उम्र वाले पेंशनरों एवं वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला समन्वयक प्रभात कुमार एवं बिहार पेंशनर्स समाज जिला शाखा बेगूसराय के सभापति डॉ. सुरेश प्रसाद राय ने किया। इस कार्यक्रम में कई पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बनाया गया। डॉ. राय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कई जन उपयोगी योजना की शुरुआत की है। इसमें प्रधानमंत्री आरोग्य जन योजना भी शामिल है। पहले इस योजना का लाभ बीपीएल परिवारों को मिलता था। लेकिन, अब सभी वर्ग के 70 से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को यह योजना का लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम में बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा बेगूसराय के जिला सचिव प्रसिद्ध नारायण शर्मा, कार्यकारी सचिव सुरेश चौहान,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामस्वरूप पासवान, जिला प्रतिनिधि श्याम नंदन सिंह, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमानंद चौधरी, उपाध्यक्ष भगीरथ प्रसाद राय, अनुमंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार झा, राज्य आईटी निदेशक संतोष कुमार झा, अभिजीत कुमार,अवध किशोर प्रसाद सिंह, उमाकांत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य ब्रह्मदेव रजक, उमेश प्रसाद सिंह, राजेंद्र पाठक, देवेंद्र प्रसाद सिंह, नरेंद्र सैनी, बिंदेश्वरी राय, कृष्ण कुमार सिंह, विश्वनाथ पाठक, गोपाल मिश्रा, उमर सिंह, राम शंकर प्रसाद सिंह, मो. सलीमुद्दीन, योगेश्वर पंडित, फूल कुमारी, रामबाबू सिंह, राजकुमारी देवी, जंग बहादुर सिंह सहित दर्जनों पेंशनर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।