यूपीएससी परीक्षा पास कर आशुतोष बने अकाउंट अफसर
फोटो पर्सनैलिटी: आशुतोष कुमार। ने सफलता का श्रेय अपने बीमार पिता के साथ साथ अपने परिवार को दिया है। आशुतोष बताते हैं कि बिना कोचिंग के सेल्फ एस्टडी से भी सफलता प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए अच्छी...
भगवानपुर। प्रखंड की रसलपुर पंचायत के औगान निवासी रामप्रीति चौधरी के छोटे पुत्र आशुतोष कुमार ने यूपीएससी की ओर से अकाउंट अफसर के लिए परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने घर परिवार समाज का नाम रोशन किया। आशुतोष ने सफलता का श्रेय अपने बीमार पिता के साथ साथ अपने परिवार को दिया है। आशुतोष बताते हैं कि बिना कोचिंग के सेल्फ एस्टडी से भी सफलता प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए अच्छी किताब का चयन बेहद जरूरी है। आशुतोष कुमार के पिताजी साधारण किसान हैं और बड़े भाई रामपुर हाई स्कूल में गणित के शिक्षक हैं। साथ ही साथ कई सामाजिक संगठनों के साथ जुड़कर काम भी करते रहे हैं। आशुतोष के चयन पर माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव रौशन कुमार ने कहा कि आशुतोष शुरुआत से ही मेधावी छात्र के साथ साथ व्यवहार कुशल इंसान रहा है। अपनी मेहनत के दम पर सफलता प्राप्त की है। इस सफलता पर राम नंदन सिंह, रमेश, नवीन, राजीव, पंकज, संजीव, आदर्श आदि ने भी खुशी जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।