30 दिसंबर को बिहार विधानसभा का घेराव करेंगी आशा दीदियां
विधानसभा के घेराव की तैयारी को लेकर आशा दीदियों ने की बैठकछवाड़ा, निज संवाददाता। मानदेय में बढ़ोत्तरी करने व राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर आशा दीदियों ने 30 दिसंबर को बिहार विधानसभा का घेराव...
बछवाड़ा, निज संवाददाता। मानदेय में बढ़ोत्तरी करने व राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर आशा दीदियों ने 30 दिसंबर को बिहार विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया है। धरना- प्रदर्शन की तैयारी के मद्देनजर गुरुवार को बछवाड़ा सीएचसी परिसर में बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर वैक्सीन कुरियर संघ की संयुक्त बैठक की गई। बैठक में उपस्थित बिहार राज्य आशा संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता राय ने कहा कि आशा अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर 30 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगी। यदि सरकार उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं करती है तो आशा कर्मी सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ताला बंदकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देंगी। सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को ठप करते हुए उग्र आंदोलन की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में प्रसव कार्य से लेकर अन्य सभी स्वास्थ्य सेवाएं आशा वर्कर के कंधे पर ही टिकी हैं। आशा कर्मियों से सरकार 24 घंटे बंधुआ मजदूर की तरह काम लेती है किंतु उन्हें मानदेय के नाम पर महज एक हजार रुपये प्रतिमाह देकर नाइंसाफी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार आशा वर्कर का आर्थिक व मानसिक रुप से शोषण कर रही है। आशा दीदियों को कम से कम 26 हजार रुपए रुपये बतौर मानदेय मिलना चाहिए। उनकी मांगे नहीं पूरी होने पर सभी स्वास्थ्य सेवाएं ठप की जाएगी। आम अवाम की परेशानी की सारी जवाबदेही सरकार की होगी। बैठक में आशा दीदियों ने अधिक से अधिक संख्या में 30 दिसंबर को पटना जाने की गारंटी की। देवी कुमारी, रेणु कुमारी, सविता कुमारी, कविता कुमारी, रानी राय, मंजू कुमारी, मिनी कुमारी, उषा कुमारी, रंजीता कुमारी, सीता कुमारी, पिंकी कुमारी, बेबी कुमारी, सुनीता, बबीता, हेमा, किरण आदि थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।