दौलतपुर ग्राम कचहरी में न्याय मित्र की होगी नियुक्ति
खोदावंदपुर के दौलतपुर पंचायत में न्यायमित्र के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पंचायती राज विभाग के आदेश के अनुसार, बीडीओ ने न्याय मित्र के चयन के लिए अभ्यर्थियों की मेधा सूची बनाने का...
खोदावंदपुर, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की दौलतपुर पंचायत में ग्राम कचहरी के न्यायमित्र के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया के लिए हरी झंडी दी गई है। पंचायती राज विभाग के अपर सचिव के आदेश के आलोक में जिलाधिकारी ने बीडीओ को न्याय मित्र के चयन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। न्याय मित्र के नियोजन के लिए ग्राम कचहरी के सचिव द्वारा अभ्यर्थियों के पैनल की मेधा सूची तैयार की जाएगी। इस मेधा सूची में विधि स्नातक के अंकों को आधार माना जाएगा। न्याय मित्र के नियोजन के लिए अनुमोदन समिति गठित की गई है जिसमें ग्राम कचहरी के सरपंच को अध्यक्ष एवं पंचों को सदस्य व ग्राम कचहरी सचिव को इस समिति का सदस्य सचिव बनाया गया है। प्रखण्ड आपूर्ति अधिकारी को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। बीडीओ नवनीत नमन ने बताया कि न्याय मित्र पद के लिए अभ्यर्थियों से 12 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक आवेदन लिए जाएंगे। 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार की जाएगी। इस मेधा सूची का प्रकाशन 31 दिसम्बर को किया जाएगा। इस मेधा सूची के विरुद्ध आपत्ति का आवेदन 2 जनवरी से 14 जनवरी 2025 तक लिया जाएगा। प्राप्त आपत्ति का निराकरण 16 से 20 जनवरी तक किया जाएगा। अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन 22 जनवरी को किया जाएगा। 25 जनवरी 2025 को अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।