Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायAnother rogue arrested in robbery case of a retired teacher in Behat robbed gold and silver jewelery also recovered

बीहट में अवकाशप्राप्त शिक्षिका के घर हुए डकैती के मामले में एक और बदमाश गिरफ्तार, लूटे गये सोने व चांदी के आभूषण भी बरामद

बीहट में हुए डकैती की घटना में शामिल बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे बीहट में हुए डकैती की घटना में शामिल बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे पुलिस के हत्थे चढ़े डकैत की निशानदेही पर मटिहानी थाना के रचियाही से एक अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 13 April 2021 02:20 PM
share Share

बीहट में हुए डकैती की घटना में शामिल बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस के हत्थे चढ़े डकैत की निशानदेही पर मटिहानी थाना के रचियाही से एक अन्य बदमाश बिट्टू भी गिरफ्तार

लूटे गये स्वर्णाभूषण भी बेगूसराय से बरामद, लूट के जेबर खरीदने को लेकर दो ज्वेलरी व्यवयायियों के विरूद्ध मामला दर्ज

बीहट। निज संवाददाता।

गुप्त सूचना पर वरीय पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में की गई छापेमारी में बीहट में अवकाश प्राप्त शिक्षिका के घर में हुए डकैती की घटना में शामिल एक बदमाश को फुलबड़िया थाना से पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश नीमाचांदपुरा थाना के वनद्वार निवासी बलराम सिंह का पुत्र गोविंद कुमार है। गोविंद के निशानदेही पर छापेमारी टीम ने मटिहानी थाना के रचियाही निवासी विलायती राय के घर से डकैती की घटना में इस्तेमाल किये गये एक देशी कट्टा तथा एक कारतूस को बरामद किया। एफसीआई ओपीध्यक्ष ने बताया कि विलायती राय का पुत्र बिट्टू कुमार बदमाशों को अपने घर में संरक्षण देने का कार्य करता था। वह बदमाशों के हथियार को अपने घर में रखता था। बिट्टू कुमार के विरूद्ध बदमाशों को संरक्षण देने तथा घर से हथियार बरामद होने को लेकर मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गोविंद कुमार ने पुलिस को बताया कि लूटे गये स्वर्णाभूषण बेगूसराय के नगरपालिका चौक स्थित पी. के. ज्वेलर्स के यहां बेचने की बात बतायी। पुलिस उसके बाद बेगूसराय पी. के ज्वेलर्स के यहां छापेमारी की तो वहां लूटे गये कुछ सोने व चांदी के आभूषण तथा चांदी के बरतन बरामद हुए। अन्य जेबरात को गला देने की बात ज्वेलरी दुकानदार ने बतायी। लूट के सामान खरीदने तथा बरामद होने के आरोप में पी. के. जवेलर्स के प्रोपराइटर गौरव सोनी तथा बिट्टू सोनी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के विरद्ध नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पुछताछ में गोविंदइ ने पुलिस को बताया कि लूटे गये पांच लाख रूपये में से जो उन्हें हिस्सा मिला था, वह पैसे खर्च हो गये। बता दें कि 25 मार्च की रात हथियार से लैश बदमाशों ने बीहट नगर परिषद के वार्ड 30 (इब्राहिमपुर टोला) के अवकाशप्राप्त शिक्षिका उर्मिला देवी के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। शिक्षिका पुत्र मनीष कुमार ने करीब पांच लाख नकद समेत करीब 27 भरी स्वर्णाभूषण, चांदी के आभूषण, बरतन समेत अन्य सामान लूट होने का मामला अज्ञात डकैतों के विरूद्ध दर्ज कराया गया था। पुलिस ने डकैती के एक सफ्ताह के भीतर की डकैती मामले का उदभेदन करते हुए डकैती की घटना में शामिल चार डकैतों को लूटे गये सामानों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। कुल आठ बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें से पांच पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैँ।

गोविंद लड़की को भगाने के मामले मे पहले भी जा चुका है जेल-डकैती की घटना में शामिल वनद्वार का गोविंद कुमार लड़की को भगाने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। चकिया ओपी क्षेत्र से लड़की को भगाने के मामले में तीन वर्ष पहले गोविंद जेल जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें