Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsAnnual Day Celebration and Awards Distribution at Manjhaul Girls School

स्कूली गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राएं सम्मानित

युवा पेज:::::::: की छात्राओं ने भावपूर्ण मनमोहन नृत्य की झांकी प्रस्तुत की फोटो नंबर: सात, राजकीय दीनानाथ परमेश्वरी बालिका प्ल्स टू वि‌द्यालय मंझौल में गुरुवार को वार्षिकोत्सव समारोह में पुरस्कृति...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 26 Dec 2024 07:45 PM
share Share
Follow Us on

मंझौल, एक संवाददाता। राजकीय दीनानाथ परमेश्वरी बालिका प्ल्स टू वि‌द्यालय मंझौल में गुरुवार को वार्षिकोत्सव समारोह में छात्राओं के बीच पारितोषिक का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी छात्राओं के बीच वि‌द्यालय गौरव सम्मान, कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, दौड़ सह इको क्लब, साइंस क्लब, मैथ क्लब, से जुड़े सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत गुरु वंदना, स्वागत ज्ञान, सरस्वती वंदना, भाषण और नृत्य जैसी विधाओ का सम्मिलन रूप देखने को मिला। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने किया। इस अवसर पर बिहार कोकिला शारदा सिन्हा के गीतों की प्रस्तुति की गई। जट,जटिन एवं राधिका के वेश में स्कूल की छात्राओं ने भावपूर्ण मनमोहक नृत्य की झांकी प्रस्तुत की। नारी सशक्तिकरण पर स्कूल की छात्रा ने ओजस्वीपूर्ण भाषण दिया। छात्राओं के द्वारा लोक नृत्य जट जटिन एवं राधा कृष्ण संगीत की भावपूर्ण प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में पुरस्कार पानेवाली छात्राओं में शालिनी राज, रिशु कुमारी, पूजा कुमारी, नंदिनी कुमारी, मंतशा परवीन, गुड़िया कुमारी, एवं आंचल कुमारी समेत दर्जनों छात्राओ का नाम शामिल हैं। खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए विधायक राजवंशी महतो ने कहा कि पठन-पाठन के अलावा छात्राओं को खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। उन्होंने शैक्षणिक वातावरण बनाने एवं छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद, संस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर जोर दिया। इसके लिए विद्यालय प्रबंधन के द्वारा किए जा रहे क्रियाकलापों की सराहना की। आईडीपी प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल मंझौल के प्राचार्य डॉ. चंदन कुमार ने विधायक से महिला कॉलेज मंझौल को डिग्री कॉलेज में मान्यता दिलाकर चलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वर्षों से कैंपस में महिला कॉलेज का जमीन एवं भवन बेकार पड़ा हुआ है। कैंपस में बंद पड़े महिला कॉलेज को डिग्री महिला कॉलेज के रूप में परिणत कर चलाने से क्षेत्र में महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। विधायक ने कहा कि चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में महिला डिग्री कॉलेज को मान्यता दिलाने के लिए उन्होंने मामला को विधानसभा में उठाया है। स्थानीय लोग महिला डिग्री कॉलेज को चलाने के लिए पहल करें। वे हर तरह से सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में रामनाथ सिंह, कुमार अनिल, अनुराग कुमार, महेश भारती व अन्य थे। संचालन शिक्षक निवास कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें