Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsAmbulance Workers in Begusarai Threaten Protest Over Salary and Benefits Issues
बकाया भुगतान नहीं होने पर 16 से करेंगे आंदोलन
बेगूसराय में 102 एंबुलेंस कर्मियों ने 15 जनवरी तक वेतन और भविष्य निधि की कटौती न होने पर 16 जनवरी से आंदोलन की चेतावनी दी है। बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 14 Jan 2025 08:31 PM
बेगूसराय। 102 एंबुलेंस कर्मियों को नवंबर व दिसंबर 2024 का वेतन व भविष्य निधि, कर्मचारी राज्य बीमा के अंशदान की नियमानुसार कटौती, पिछले कई वर्षों से कार्यरत अनुभवी एंबुलेंस कर्मियों से कार्य लेने व जीवन-यापन योग्य वेतन का निर्धारण 15 जनवरी तक नहीं किये जाने पर 16 जनवरी से आंदोलन की चेतावनी दी गई है। बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक) के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। विज्ञप्ति के अनुसार उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर 17 जनवरी को सभी एंबुलेंस कर्मी जिला स्वास्थ्य समिति के समक्ष प्रदर्शन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।