Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsAllegations of Poor Road Construction in Bakri District Council Member Files Complaint

चमराही-बहुआरा सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत, जांच की मांग

बखरी में जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव ने घटिया सड़क निर्माण का आरोप लगाया है। उन्होंने डीएम को शिकायत दी है, जिसमें कहा गया है कि सड़क की चौड़ाई और सामग्री मानक के अनुसार नहीं हैं। निर्माण कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 8 May 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
चमराही-बहुआरा सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत, जांच की मांग

बखरी,निज संवाददाता। ग्रामीण कार्य प्रमंडल बखरी-गंझौल द्वारा घटिया सड़क निर्माण कार्य किए जाने का आरोप लगाते हुए जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव ने डीएम को शिकायत आवेदन सौंपा है। उन्होंने बताया कि सोहागी परिहारा से चमराही बहुआरा तक सड़क का निर्माण कार्य प्रस्तावित था, लेकिन संवेदक एवं संबंधित अभियंता द्वारा चमराही बहुआरा में ही गलत तरीके से निर्माण कराया जा रहा है। आवेदन में बताया गया है कि योजना के अनुसार सड़क की चौड़ाई 12 फीट 3 इंच और फ्लैक 3 फीट 8 इंच 38 अंकित थी, जबकि कार्यस्थल पर पहले से ही 10 फीट पीसीसी सड़क बनी हुई है और उसके बाद की जगह में विस्तार की कोई संभावना नहीं है।

जिप सदस्य ने आरोप लगाया कि प्राक्कलन के अनुसार सड़क निर्माण में एम-30 ग्रेड की पीसीसी होनी चाहिए थी, जिसमें एक बैग सीमेंट, एक बैग बालू और दो बैग गिट्टी का अनुपात निर्धारित था, लेकिन कार्यस्थल पर चार बैग बालू, छह बैग गिट्टी तथा मात्र एक बैग सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे सड़क की गुणवत्ता बेहद खराब है। उन्होंने यह भी बताया कि सड़क की मोटाई 3 से 4 इंच की बनाई जा रही है और निर्माण कार्य के दौरान ही पीसीसी सड़क में दरारें दिखने लगी हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें