Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायActivists protest against fake lawsuit against Jap supremo

जाप सुप्रीमो पर फर्जी मुकदमा के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

बलिया। निज संवाददाता साथ ही राज्य सरकार के हिटलर शाही रवैये पर काफी आक्रोश भी जताया। साथ ही धरना के माध्यम से छपरा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 10 May 2021 07:12 PM
share Share

बलिया। निज संवाददाता

जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर फर्जी मुकदमा करने के खिलाफ सोमवार को जन अधिकार छात्र परिषद् के कार्यकर्ता ने धरना दिया। साथ ही राज्य सरकार के हिटलर शाही रवैये पर काफी आक्रोश भी जताया। साथ ही धरना के माध्यम से छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी की बर्खास्तगी और उस पर 302 का मुकदमा चलाने, छपरा के डीएम एवं सिविल सर्जन की बर्खास्तगी के साथ साथ अपराधिक मुकदमा चलाने, वैश्विक महामारी में भाजपा सांसद द्वारा अपने घर मे 39 एम्बुलेंस रखे जाने पर उनके विरुद्ध महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करने,भाजपा सांसद के एनजीओ रूरल युथ को आर्डिनेसन सेंटर के फर्जीवाड़े की सीबीआई जांच कराने,कौशल विकास योजना के अन्तर्गत चालू किये ड्राइवर प्रक्षिक्षण केंद्र एवं अन्य स्किल संस्थान को सीघ्र चालू करने तथा जमीन मालिकों के किराए का बकाया राशि शीघ्र भुगतान करने की मांग की गई। राजकुमार प्रसाद, अविनाश कुमार, सुमित कुमार यादव, ललन कुमार,संजीत कुमार,अमित कुमार, पियुष कुमार आदि थे।

नावकोठी नि.सं. के अनुसार जाप कार्यकर्ताओं ने समसा में विरोध प्रदर्शन किया है। जिला सचिव गौतम गोस्वामी ने कहा कि संपूर्ण राज्य में कोरोना महामारी को लेकर त्राहि माम है। संक्रमित व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन आदि के लिए मारामारी है। वहीं छपरा के अमनौर में सारण सांसद राजीव प्रताप रुढी के अहाते में 39 एम्बुलेंस छिपा कर रखा हुआ था। मौके पर मो. कुर्बान, चितरंजन कुमार, मुकेश पासवान, नंद किशोर पासवान आदि मौजूद थे।

जाप नेता पर हुए मुकदमा को वापस लेने की मांग

मटिहानी। जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव पर हुए मुकदमा को वापस लेने की मांग मटिहानी में जाप कार्यकर्ताओं ने की है। पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि संवेदनहीन सरकार एवं भाजपा के सारण जिले के सांसद द्वारा फर्जी तथा जबरन मुकदमा पप्पू यादव पर किया गया है। मौके पर दीपक गुप्ता , रामसेवक पासवान , धर्मेंद्र तांती , जिला अध्यक्ष संजय यादव , गौतम सिंह गंगा , राहुल सिंह , पियूष गौतम आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें