छात्र को बेरहमी से पीटने वाले सीओ पर हो कार्रवाई: एआईएसएफ
बछवाड़ा। निज संवाददाता प्रदर्शन का नेतृत्व रसीदपुर में सुमित कुमार, दादुपुर में सत्यम कुमार व रानी-एक में सत्यम भारद्वाज ने किया।...
बछवाड़ा। निज संवाददाता
तेघड़ा में कोरोना वैक्सीन लेने जा रहे छात्रों की बेरहमी से पिटाई किए जाने के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के छात्रों ने दादुपुर, रसीदपुर, रानी- एक समेत विभिन्न शाखाओं पर ऑनलाइन प्रदर्शन कर सीओ पर कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व रसीदपुर में सुमित कुमार, दादुपुर में सत्यम कुमार व रानी-एक में सत्यम भारद्वाज ने किया। एआईएसएफ जिला परिषद सदस्य सत्यम कुमार ने कहा कि तेघड़ा अंचलाधिकारी कोरोना काल में अपने काम से बचने के लिए दमन का सहारा ले रहे हैं। कोविड वैक्सीन लेने जा रहे छात्र की बेरहमी से पिटाई करना सीओ की आपराधिक प्रवृत्ति व संवेदनहीनता को दर्शाता है। कहा कि उक्त छात्र कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए साइकिल से टीकाकरण केंद्र पर जा रहा था। सीओ ने उसके घर से निकलने के कारण का पता किए बगैर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। कहा कि अगर जल्द से जल्द उक्त अंचलाधिकारी को बर्खास्त नहीं किया जाता है तो छात्र फेडरेशन आंदोलन को और तीव्र करने पर मजबूर होंगे। अंचल उपाध्यक्ष सुमित कुमार ने कहा कि वर्तमान तेघड़ा अंचलाधिकारी का कार्यकाल बहुत ही खराब रहा है। आज तक इन्होंने किसी भी कोरोना पीड़ित मरीज का घर तक चिन्हित नहीं किया है और अपने निक्कमेपन को छुपाने के लिए वह लॉक डाउन की आड़ में लठमार की भूमिका निभा रहा है। जिसका हम एआईएसएफ बछवाड़ा अंचल की तरफ से पुरजोर विरोध करते हैं। छात्रों के इस प्रदर्शन को सफल बनाने में सुंदरम भारद्वाज, सूरज कुमार, गौरव कुमार, रितनेश कुमार, दीपक कुमार, अभिमन्यु कुमार, विकास कुमार,गुलशन कुमार सहित दर्जनों छात्र शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।