सांसद से की भ्रष्टाचार की जांच की मांग
पैनल के लिए ... केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को ज्ञापन देते एबीवीपी के अजीत चौधरी, पुरुषोत्तम कुमार व अन्य। बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि
बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग के स्थानीय कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को ज्ञापन सौंपा। सांसद ने कहा कि आरोप गंभीर हैं। जिला विकास समन्वय व अनुश्रवण समिति की बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कार्यकर्ताओं ने पत्र के माध्यम से कहा है कि जिले में आधार ऑपरेटर के मानदेय के नाम पर घपला किया गया है। डीपीओ के संभाग परिवर्तन में मनमानी की गई है। वर्ग कक्ष निर्माण, बेंच डेस्क आपूर्ति, सबमर्सिबल योजना की राशि में लूट मची हुई है। मौके पर प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी, प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, जिला सहसंयोजक कमल कश्यप, नगर मंत्री अजीत कुमार आदि थे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।