Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसराय58 thousand 381 voters of Khodavandpur will be able to vote

खोदावंदपुर के 58 हजार 381 वोटर कर सकेंगे मतदान

पूरे प्रखंड क्षेत्र में बनाए गए हैं 94 बूथ इनमें 30 हजार पांच सौ 92 पुरुष एवं 27 हजार सात सौ 86 महिला वोटर शामिल हैं। इसके अलावा तीन थर्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 5 Oct 2020 06:11 PM
share Share

आगामी तीन नवम्बर को चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव में खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के 58 हजार तीन सौ 81 वोटर मतदान कर सकेंगे। इनमें 30 हजार पांच सौ 92 पुरुष एवं 27 हजार सात सौ 86 महिला वोटर शामिल हैं। इसके अलावा तीन थर्ड जेंडर वोटर भी हैं।

प्रखंड निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने बताया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में 94 बूथ बनाए गए हैं। इनमें 65 संवेदनशील तथा 29 सामान्य श्रेणी के बूथ हैं। उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र को 9 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर के एचएम प्रमोद कुमार को सेक्टर एक, प्रखंड आपूर्ति अधिकारी अजय कुमार दीपक को सेक्टर दो, प्रखंड पंचायत राज अधिकारी हेमनारायण महतो को सेक्टर तीन, प्रखंड पशुपालन अधिकारी विजय कुमार को सेक्टर चार, प्रखंड सहकारिता अधिकारी राजू शर्मा को सेक्टर पांच, आदर्श मध्य विद्यालय मेघौल के एचएम मो मुनीब आलम को सेक्टर छह, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रोसड़ा के कनीय अभियंता कौशल कुमार सिंह को सेक्टर सात, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महादेव स्थान करोड़ के एचएम नरेंद्र कुमार सहनी को सेक्टर आठ तथा बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल मंझौल के कनीय अभियंता श्याम कुमार चौरसिया को सेक्टर नौ का सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

सीमावर्ती क्षेत्र को किया गया सील

थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समस्तीपुर जिला से सटे सीमावर्ती इलाकों को सील कर दिया गया है। तारा चौक से नरहन जाने वाले मुख्य पथ को फफौत पुल के समीप तथा बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 मुख्य पथ को सागी जीरोमाइल चौक के समीप सील किया गया है। इन जगहों पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इन पथों पर आने जाने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। चुनाव कार्य के लिए खोदावंदपुर में बाहर से आने वाले पारा मिलिट्री फोर्स के ठहरने की अलग व्यवस्था की गई है। इस फोर्स के रहने के लिए एमआरडी इंटर कालेज मेघौल, परियोजना प्लस टू बालिका विद्यालय मेघौल एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर को चयनित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें