Hindi NewsBihar NewsBegusarai News50th Bihar State Senior Men s Kabaddi Championship Kicks Off in Bihta

सीनियर पुरूष कबड्डी स्टेट चैम्पियनशिप बीहट में आज से

बीहट में 18 जनवरी से 50वीं बिहार राज्य सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता शुरू होगी। प्रतियोगिता में बेगूसराय, पटना, सहरसा, और अन्य 13 जिलों की कुल 16 टीमें भाग लेंगी। महात्मा गांधी उच्च विद्यालय के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 17 Jan 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on

बीहट,निज संवाददाता। बेगूसराय जिला कबड्डी संघ की मेजबानी में बीहट में तीन दिवसीय 50वीं बिहार राज्य सीनियर पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता आज यानी 18 जनवरी से शुरू होगी। बीहट के महात्मा गांधी उच्च विद्यालय के मैदान में होने वाले सीनियर पुरूष कबड्डी स्टेट चैम्पियनशिप में आठ जोन की विजेता तथा उपविजेता कुल 16 टीम भाग लेगी। बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के चैयरमेन श्यामनंदन सिंह पन्नालाल तथा सचिव सरोज कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रतियोगिता में बेगूसराय, पटना, सहरसा, मधेपुरा, बक्सर, रोहतास, सीतामढ़ी, जहानाबाद, कटिहार, पूर्णिया, खगड़िया, लखीसराय समेत कुल 16 जिले की टीम भाग लेगी। सीनियर पुरूष कबड्डी के स्टेट चैम्पियनशिप को लेकर महात्मा गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान को आकर्षक तरीके से सजाया-संवारा गया है। अपराह्न तीन बजे उद्घाटन समारोह के बाद मुकाबला शुरू होगा। कुल 16 टीम को चार पुलो में बांटकर लीग मुकाबला खेला जाएगा। सीनियर कबड्डी के स्टेट चैम्पिययनशिप में बेहतर प्रदर्शन को लेकर बेगूसराय टीम के खिलाड़ी लगातार अभ्यास कर रहे हैं। जिला कबड्डी संघ के तकनीकी अधिकारी टीम के खिलाड़ियों को खेल की तकनीक व बारीकियों से रू-ब-रू करा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें