भगवानपुर में 50 लोगों की जांच, पांच मिले संक्रमित
भगवानपुर।निज संवाददाता मवार को 50 लोगों की कोरोना जांच रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से की गई। इसमें भगवानपुर प्रखण्ड की विभिन्न पंचायत के पांच व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें भगवानपुर गांव में 3,...
भगवानपुर।निज संवाददाता
पीएचसी भगवानपुर में सोमवार को 50 लोगों की कोरोना जांच रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से की गई। इसमें भगवानपुर प्रखण्ड की विभिन्न पंचायत के पांच व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें भगवानपुर गांव में 3, रसलपुर व नरहरिपुर गांव के एक-एक मरीज शामिल है। यह जानकारी पीएचसी प्रबन्धक जितेन्द्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की ओर जरूरी दवा देकर होम आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की। प्रोटोकॉल के तहत संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आए लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। चिह्नित किए गए लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। प्रखण्ड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतो में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से लोगों में दहशत है। इसके बावजूद लोग बिना मास्क के बेरोकटोक घूम रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।