Hindi NewsBihar NewsBegusarai News350 Ganga Sevaks from North Bihar to Participate in Kumbh Mela 2024

प्रयागराज कुंभ में उत्तर बिहार प्रांत से जाएंगे 350 गंगा सेवक

बिना डिजिटल कार्ड के किसी भी कार सेवक को व्यवस्था में सेव नहीं ली जाएगी में सेव नहीं ली जाएगी कुंभ मेला इस बार डिजिटल टेक्नोलॉजी से युक्त करोड़ों भक्तों को प्रयाग में साथ-साथ डुबकी लगाने का अवसर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 17 Nov 2024 08:28 PM
share Share
Follow Us on

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। प्रयागराज में 13 जनवरी से 23 फरवरी तक आयोजित कुंभ मेले में उत्तर बिहार प्रांत से कार सेवक के रुप में 350 गंगा सेवक अपनी सेवा देने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज कुंभ तट पर जायेंगे। यह निर्णय रविवार को राष्ट्रीय संघ सेवक संघ के प्रकल्प गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह लल्लू बाबू के चाणक्य नगर स्थित आवास पर गंगा समग्र के सदस्यों की बैठक में लिया गया। कुंभ मेले में गंगा समग्र उत्तर बिहार प्रांत की सहभागिता को लेकर हुई इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जो भी गंगा सेवक इस महा कुंभ में कर सेवक के रूप में जाएंगे, पूर्व से ही उनका नाम और पता प्रयागराज भेजा जाएगा। उन सभी का डिजिटल कार्ड बनेगा। बिना डिजिटल कार्ड के किसी भी कार सेवक को व्यवस्था में सेवा नहीं ली जाएगी। गंगा समग्र के राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख और दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने बताया कि इस बार प्रयागराज कुंभ का विशेष महत्व है। भारत देश के लिए तथा देश पर आने वाले ग्रह निवारण के लिए यह महाकुंभ एक विशेष महत्व रखता है। कुंभ मेला इस बार डिजिटल टेक्नोलॉजी से युक्त करोड़ों भक्तों को प्रयाग में साथ-साथ डुबकी लगाने का अवसर मिलेगा। इस महाकुंभ में छह स्नान होंगे। 13 जनवरी सोमवार पौष पूर्णिमा पहला स्नान, 14 जनवरी मंगलवार मकर संक्रांति को दूसरा स्नान, 29 जनवरी बुधवार मौनी अमावस्या को तीसरा स्नान, 3 फरवरी सोमवार बसंत पंचमी को चौथा स्नान, 12 फरवरी बुधवार माघी पूर्णिमा को पांचवा तथा 26 फरवरी महाशिवरात्रि को छठा स्नान होना है। प्रयागराज में ही तीन दिवसीय गंगा समग्र का होगा राष्ट्रीय अधिवेशन प्रयागराज में ही सात आठ और नो फरवरी को गंगा समग्र के राष्ट्रीय अधिवेशन की तिथि तय की गई है। इसमें उत्तर बिहार प्रांत के गंगा समग्र के गंगा सेवक उपस्थित रहेंगे। उनका रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य है। बैठक में महाकुंभ के लिए इस बैठक में सहयोग के लिए राशि संग्रह पर भी विचार किया गया। बैठक में उत्तर बिहार प्रांत के संयोजक गोपाल शंकर, सहसंयोजक अवधेश कुमार पप्पू, उत्तर बिहार प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार, बेगूसराय जिला संयोजक दिलीप कुमार सिंह, राजा कुमार मथुरा सिंह, गोपाल सिंह, टिंकू मल्लिक, अवधेश कुमार सहित अन्य गंगा सेवक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें