Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसराय20 people found corona infected in Bakhari young man dies in suspicious condition

बखरी में 20 लोग मिले कोरोना संक्रमित, संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत

बखरी। निज संवाददाता हे हैं। सोमवार को पीएचसी में रैपिड एंटीजन किट से 148 लोगों की जांच की गई। स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि इनमें 20 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इनके संपर्क में रहने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 19 April 2021 06:20 PM
share Share

बखरी। निज संवाददाता

नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हर दिन यहां संक्रमितों के आंकड़े बढ़ रहे हैं। सोमवार को पीएचसी में रैपिड एंटीजन किट से 148 लोगों की जांच की गई। स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि इनमें 20 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इनके संपर्क में रहने वालों लोगों की जांच की जा रही है। कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, सोमवार को 170 लोगों को टीका दिया गया है।

दूसरी ओर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 निवासी शंभू राय नाम के एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त युवक को चार दिनों से बुखार आ रहा था। इसे इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लीनिक में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे कोविड जांच कराने की बात कही। सोमवार की दोपहर अचानक इसकी तबियत बिगड़ गई और मौत हो गई। हालांकि, इसके कोरोना संक्रमण की जांच नहीं हो सकी है। युवक की अचानक हुई मौत से आसपास के लोग हैरत में हैं। परिजनों ने बताया बुखार आने से पहले यह पूरी तरह से स्वस्थ्य था और इसे कोई बीमारी भी नहीं थी।

अवर निबंधक हुए कोरोना पॉजिटिव

अवर निबंधन कार्यालय के अवर निबंधक जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके द्वारा इसकी सूचना जिला अवर निबंधक को दी गई। इस पर जिला अवर निबंधक द्वारा अगले आदेश तक निबंधन कार्य स्थगित रखने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में निबंधन कार्यालय के बाहर सूचना लगाई गई हैं। साथ ही, उन्होंने सभी कर्मियों को कोविड-19 की जांच कराने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें