Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसराय170 suspects investigated in Garhpura six found infected

गढ़पुरा में 170 संदिग्धों की जांच, छह मिले संक्रमित

पेज 3...के व्यक्ति सुनील कुमार की मौत कोविड जनित रोग से होने की बात बताई गई है। सोमवार को जब स्थिति गंभीर हुई तो गढ़पुरा हॉस्पिटल के डॉ. बीके ठाकुर और स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद इमरान उसके घर पहुंचे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 10 May 2021 07:11 PM
share Share

गढ़पुरा। निज संवाददाता

सोमवार को गढ़पुरा में 170 संदिग्धों की जांच की गई जिनमें छह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य प्रबंधक मो. इमरान ने बताया कि कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 198 हो गई है। सोमवार को सुजानपुर गांव की चार साल की एक बच्ची कोरोना पॉजिटिव निकली। यानी, बच्चों में भी अब कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है।

इसी गांव के 56 साल के व्यक्ति सुनील कुमार की मौत कोविड जनित रोग से होने की बात बताई गई है। सोमवार को जब स्थिति गंभीर हुई तो गढ़पुरा हॉस्पिटल के डॉ. बीके ठाकुर और स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद इमरान उसके घर पहुंचे और हालत को देखते हुए तत्क्षण सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया। जहां कुछ घंटे बाद उसकी मौत हो गई। वह पंजाब में रहता था और एक सप्ताह पहले ही घर लौटा था। हालत बिगड़ने के बाद उसे बेगूसराय स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था।

कॉन्ट्रैक्ट रेसिंग पर दिया जा रहा जोर

कोरोना जांच के लिए गढ़पुरा हॉस्पिटल में लैब टेक्नीशियन जन्मजय कुमार प्रतिनियुक्त हैं। इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग वाले लोगों की भी जांच की जा रही है। जो लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं वहां कॉन्टेनेंट जोन भी बनाया जा रहा है। वर्तमान में 26 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इधर 14 दिनों के बाद नेगेटिव आने वाले लोगों को भी सहूलियत से रहने को कहा गया है। अब तक कुल मिलाकर द्वितीय चरण में 85 लोगों ने कोरोना से जंग जीता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें