Hindi NewsBihar NewsBegusarai News1476 bottles of liquor seized from Safapur two arrested

सफापुर से 1476 बोतल शराब जब्त, दो गिरफ्तार

मटिहानी। नयागांव थाना क्षेत्र के सफापुर गांव के हाई स्कूल के समीप पुलिस ने एक मैजिक वैन को शराब के साथ जब्त किया है। नयागांव थानाध्यक्ष माधव कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह सअनि अजय राय पुलिस बल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 9 May 2021 07:10 PM
share Share
Follow Us on
सफापुर से 1476 बोतल शराब जब्त, दो गिरफ्तार

मटिहानी। नयागांव थाना क्षेत्र के सफापुर गांव के हाई स्कूल के समीप पुलिस ने एक मैजिक वैन को शराब के साथ जब्त किया है। नयागांव थानाध्यक्ष माधव कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह सअनि अजय राय पुलिस बल के साथ सफापुर गांव की तरफ गश्ती कर रहे थे। उसी दौरान जब वे हाई स्कूल सफापुर के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से एक मालवाहक मैजिक वैन को आते देख शक के आधार पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान 1476 बोतल शराब बरामद हुई। शराब चंडीगढ़ मार्का है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के साथ वैन चालक नयागांव थानाक्षेत्र बागडोव निवासी रामेश्वर साह के पुत्र विजय कुमार व शराब के धंधेबाज नयागांव थाना क्षेत्र के सोनपुर भराठ निवासी वाटो साह के पुत्र निरंजन कुमार को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें