बलिया में 12 मिले कोरोना संक्रमित

बलिया। कोरोना संक्रमण का कहर बलिया में लगातार जारी है। शनिवार को भी बलिया पीएचसी में रेपिड एंटिजन कीट से 147 लोगों की जांच में 12 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। फलस्वरूप सभी संक्रमितों को निशुल्क दवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 17 April 2021 07:50 PM
share Share

बलिया। कोरोना संक्रमण का कहर बलिया में लगातार जारी है। शनिवार को भी बलिया पीएचसी में रेपिड एंटिजन कीट से 147 लोगों की जांच में 12 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। फलस्वरूप सभी संक्रमितों को निशुल्क दवा देकर उन्हें होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य प्रबंधक एस जेड रहमान ने बताया कि कोरोना संक्रमितों में मनसेरपुर के आठ, बरियारपुर के एक, प्रशांतनगर के एक, मीरअलीपुर के एक एवं अग्निशमन विभाग के एक कर्मी शामिल हैं। फलस्वरूप सभी संक्रमितों के सम्पर्क में रहने वालों की भी जांच की गई, तो जांच में सभी की रिपोर्ट निगटिव आयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें