रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में 1100 लोगों ने कराया निबंधन
54 अभियर्थियों को मिला ऑफर लेटर उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जीविका की पहल पर मंसूरचक के एसबीडी बालिका उच्च विद्यालय...
बेगूसराय। निज संवाददाता
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जीविका की पहल पर मंसूरचक के एसबीडी बालिका उच्च विद्यालय दशरथपुर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। इस मेला का उदघाटन तेघड़ा अनुमंडल एसडीओ राजेश कुमार, मंसूरचक बीडीओ शत्रुधन रजक, गोविंदपुर 2 के मुखिया सुधीर कुमार मुन्ना, गोविंदपुर 1 के मुखिया राजीव पासवान, उज्ज्वल जीविका संकुल संघ की अध्यक्ष श्यामपरि देवी तथा रोजगार प्रबन्धक रूपेश किशोर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
रोजगार मेला में राष्ट्रीय स्तर की 10 कंपनियों ने भाग लिया। पांचवीं पास युवक युवतियों को भी रोजगार पाने का अवसर उपलब्ध हुआ। मौके पर एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि ग्रामीण समाज के विकास में जीविका की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। रोजगार मेला मे कुल 1100 लोगों ने निबंधन कराया गया। कुल 54 लोगों को विभिन्न कंपनियों के द्वारा ऑफर लेटर दिया गया। 45 लोगों ने स्वरोजगार के लिए अपना निबंधन कराया। शेष लोगों को आगे की प्रक्रिया के लिए चयनित किया गया। इस अवसर पर जीविका के प्रकाश कुमार बादल, राजीव कुमार दास, अनुरोध सिन्हा, रणजीत कुमार, चन्दन कुमार, उदय शंकर, राकेश कुमार, पूजा कुमारी, सरिता कुमारी, आरती कुमारी, विवेक कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।