Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसराय100 percent vaccination exercise started in Dandari

डंडारी में शत प्रतिशत टीकाकरण की कवायद शुरू

डंडारी। निज संवाददाता र को भी तेतरी डंडारी पीएचसी एवं प्रखंड मुख्यालय में अलग-अलग बैठक कर टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने का संकल्प लिया गया। बीडीओ मनोरंजन प्रसाद एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 13 May 2021 07:50 PM
share Share

डंडारी। निज संवाददाता

डंडारी में 18 प्लस के लोगों में टीका लेने को लेकर उत्साह चरम पर है जबकि 45 प्लस के लोगों में टीकाकरण के प्रति कोई खास अभिरुचि नहीं है। इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को एड़ी-चोटी का पसीना बहाना पड़ रहा है। गुरुवार को भी तेतरी डंडारी पीएचसी एवं प्रखंड मुख्यालय में अलग-अलग बैठक कर टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने का संकल्प लिया गया। बीडीओ मनोरंजन प्रसाद एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि कोरोना को हराने एवं लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण कारगर साबित हो रहा है। बावजूद लोगों में टीकाकरण के प्रति शिथिलता देखी जा रही है। इस अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए अधिकारियों, जीविका, पंचायत सचिव, टोला सेवक, विकास मित्र, रोजगार सेवक, आवास सहायक सहित शिक्षा सेवकों पर जवाबदेही तय की जा रही है। बैठक में बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, यूनिसेफ के संजय कुमार, ब्लाक मॉनिटर मुकेश कुमार, दीपक रस्तोगी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें