Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसराय10-Day Military Training Camp Launched at Barouni Health Check-ups for Cadets

बरौनी निपनिया ट्रांजिट कैंप में सैन्य प्रशिक्षण व हेल्थ कैंप का आयोजन

बरौनी निपनिया के ओल्ड ट्रांजिट कैंप में 10 दिवसीय कैंप 20 नवंबर तक चलेगा। इसमें लगभग 350 कैडेटों की स्वास्थ्य जांच की गई। कैंप में सैन्य प्रशिक्षण, खेल प्रतियोगिताएँ और लिखित परीक्षा के लिए कैप्सूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 17 Nov 2024 08:33 PM
share Share

बरौनी,निज संवाददाता। बरौनी निपनिया स्थित ओल्ड ट्रांजिट कैंप में 10 दिवसीय कैंप लगाया गया है जो 20 नवंबर तक चलेगा। शनिवार को कैडेटों को विभिन्न्न सैन्य प्रशिक्षण के साथ स्वास्थ्य जांच को लेकर हेल्थ कैंप लगाया गया। डॉ. अजीत कुमार, डॉ. कासीफ, प्रभात कुमार, डॉ दीपक कुमार, डॉ. अभिषेक कुमार, गोपाल कुमार, गोपाल कुमार, अमित कुमार द्वारा लगभग 350 कैडेटों की शारीरिक जांच की गई। इस कैंप में भागलपुर एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर के सभी बटालियन के जूनियर व सीनियर डिवीज़न के कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं। कैंप कमाडेंट कर्नल दीपक कुमार ने बताया कि कैंप के दौरान 2025 में होने वाली सर्टिफिकेट ए, बी व सी की लिखित परीक्षा के लिए कैप्सूल कोर्स चलाया जा रहा है। साथ ही, इनोवेटिव प्रोजेक्ट की तैयारी के साथ-साथ एनसीसी एल्मुनी ग्रुप से इन कैडेट्स को जोड़ा जाएगा। कैंप में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को ड्रिल, हथियार का प्रशिक्षण, फर्स्ट एड, मानचित्र, अधिकार व कर्तव्य आदि ज्वलंत सामाजिक मुद्दे पर विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जा है। इसके अलावा खेलों की प्रतियोगिता खो-खो, वॉलीबाल, टग ऑफ़ वार, संभाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोगिता के आयोजन पर विशेष बल दिया जा रहा है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। 19 नवंबर की शाम को ग्रांट कैंप फायर का आयोजन किया जाएगा। मौके पर डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अखिलेश कुमार, डॉ. चन्द्रसेन, डॉ. अजीत कुमार, संजय कुमार, रौशनी कुमारी, गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर सीमा कुमारी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें