Hindi Newsबिहार न्यूज़Before visiting Dussehra fair know the traffic update of Patna complete details from diversion to parking

दशहरा मेला घूमने से पहले जानें पटना का ट्रैफिक अपडेट, डायवर्जन से लेकर पार्किंग तक की पूरी डिटेल

दशहरा पर पटना का ट्रैफिक बदला रहेगा। रावणदहन को लेकर दोपहर एक बजे के बाद से कार्यक्रम की समाप्ति तक गांधी मैदान की ओर वाहन नहीं जाएंगे। कई रूट को डायवर्ट किया गया है। साथ ही पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था की गई है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना, वरीय संवाददाताSat, 12 Oct 2024 08:42 AM
share Share

राजधानी पटना के गांधी मैदान में होने वाले रावणवध को लेकर शनिवार दोपहर एक बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक गांधी मैदान की ओर वाहन नहीं जाएंगे। डाकबंगला से गांधी मैदान सहित आसपास की सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि प्रतिबंधित मार्ग पर सिर्फ पासधारक और आपातकालीन वाहन को जाने की छूट होगी। नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई होगी।

डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलम्बर (गांधी मैदान) तक का मार्ग वीआईपी के लिए सुरक्षित रहेगा। डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान जाने वाले वाहनों को न्यू डाकबंगला, भट्टाचार्या मोड़ से राजेन्द्र पथ की ओर भेज दिया जायेगा। भट्टाचार्या चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर, न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड, रामगुलाम चौक से पश्चिम से जेपी गोलम्बर की ओर, आयुक्त कार्यालय के सामने (जेपी गंगा पथ गोलम्बर) से गांधी मैदान और जेपी गोलम्बर से चिल्ड्रेन पार्क के बीच का मार्ग पर वाहनों पर रोक रहेगी।

ठाकुरबाड़ी मोड़ / बाकरगंज मोड़ से पश्चिम गांधी मैदान, आईएमए हॉल व होटल पनास के सभी कट से गांधी मैदान और अशोक राजपथ में गोविन्द मित्रा रोड मोड़ से कारगिल चौक की ओर किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा। नेहरू पथ से गांधी मैदान की ओर जाने वाले ऑटो व ठेला को आयकर गोलम्बर से वीरचंद पटेल पथ भेज दिया जाएगा। बुद्धमार्ग में कोतवाली टी से पुलिस लाइन तिराहा तक गांधी मैदान जाने वाले मार्ग बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें:पटना में जलेगा 80 फीट का रावण, उड़ते हुए हनुमान की होगी एंट्री, तैयारी पूरी

राजधानी पटना के गांधी मैदान में होने वाले रावणवध को लेकर शनिवार दोपहर एक बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक गांधी मैदान की ओर वाहन नहीं जाएंगे। डाकबंगला से गांधी मैदान सहित आसपास की सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि प्रतिबंधित मार्ग पर सिर्फ पासधारक और आपातकालीन वाहन को जाने की छूट होगी। नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई होगी।

डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलम्बर (गांधी मैदान) तक का मार्ग वीआईपी के लिए सुरक्षित रहेगा। डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान जाने वाले वाहनों को न्यू डाकबंगला, भट्टाचार्या मोड़ से राजेन्द्र पथ की ओर भेज दिया जायेगा। भट्टाचार्या चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर, न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड, रामगुलाम चौक से पश्चिम से जेपी गोलम्बर की ओर, आयुक्त कार्यालय के सामने (जेपी गंगा पथ गोलम्बर) से गांधी मैदान और जेपी गोलम्बर से चिल्ड्रेन पार्क के बीच का मार्ग पर वाहनों पर रोक रहेगी।

ठाकुरबाड़ी मोड़ / बाकरगंज मोड़ से पश्चिम गांधी मैदान, आईएमए हॉल व होटल पनास के सभी कट से गांधी मैदान और अशोक राजपथ में गोविन्द मित्रा रोड मोड़ से कारगिल चौक की ओर किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा। नेहरू पथ से गांधी मैदान की ओर जाने वाले ऑटो व ठेला को आयकर गोलम्बर से वीरचंद पटेल पथ भेज दिया जाएगा। बुद्धमार्ग में कोतवाली टी से पुलिस लाइन तिराहा तक गांधी मैदान जाने वाले मार्ग बंद रहेंगे।

|#+|

यहां होगी वाहनों की पार्किंग

रावणवध देखने आने वालों के लिए कई पार्किंग स्थल तय हैं। आम लोग जेपी गंगा पथ पर एक फ्लैंक में, मौर्यालोक के अंदर, वीरचन्द पटेल पथ की सर्विस लेन, हार्डिंग रोड जीपीओ से आर ब्लॉक चौराहा तक सड़क के किनारे दोनों फ्लैंक में एक लेन में अपने वाहन खड़े कर सकते हैं। पास धारक वाहनों के लिए एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट, ज्ञान भवन और एसबीआई परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

ये हैं वैकल्पिक मार्ग

रावणवध के दौरान पटना सिटी से अशोक राजपथ होकर गांधी मैदान या पटना जंक्शन की ओर जाने के लिए गांधी चौक से भिखना पहाड़ी मोड़ होते हुए बारीपथ मछुआटोली से दिनकर गोलम्बर, नाला रोड, अप्सरा गोलम्बर, सीडीए बिल्डिंग के रास्ते जाना होगा।

दानापुर से गांधी मैदान आने वाली गाड़ियां राजापुर पुल से बोरिंग रोड चौराहा की ओर भेज दी जाएंगी। जंक्शन से गांधी मैदान आनी वाली सभी प्रकार की गाड़ियां जंक्शन से डाकबंगला के रास्ते न्यू डाकबंगला रोड से भट्टाचार्या चौराहा होते हुए सीडीए बिल्डिंग गोरियाटोली के रास्ते जाएंगी। पास धारक वाहन पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें