Hindi Newsबिहार न्यूज़Beaten for several days then killed Father was angry with daughter love affair whole family involved in murder

कई दिनों तक पीटा, फिर मार डाला; बेटी के लव अफेयर से नाराज था बाप, हत्याकांड में पूरा परिवार शामिल

पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर में बेटी के लव अफेयर से नाराज पिता ने उसकी हत्या कर दी। इस हत्याकांड पूरा परिवार शामिल था। लड़की की मां, भाई और चाचा ने भी इस वारदात में आरोपी का साथ दिया। पुलिस ने आरोपी गणेश सहनी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। 20 जनवरी से लड़की गायब चल रही थी।

sandeep हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, कल्याणपुर (पूर्वी चंपारण)Tue, 21 Jan 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
कई दिनों तक पीटा, फिर मार डाला; बेटी के लव अफेयर से नाराज था बाप, हत्याकांड में पूरा परिवार शामिल

पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर थाना क्षेत्र की सिसवा खरार पंचायत में सोमवार को हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने बेटे और भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज लिया है। सूचना पर पहुंचे चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, सिसवा खरार पंचायत के वार्ड 12 निवासी गणेश सहनी की 15 वर्षीया पुत्री के लापता होने की सूचना मिली थी।

जांच के लिए पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर किशोरी के पिता, भाई और चाचा को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया। इसके बाद मृतका के पिता गणेश सहनी, चाचा चतुरी सहनी और भाई गुड्डू सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर सरेह में खर-पतवार के नीचे छुपाये शव को बरामद कर लिया।

नाबालिग की गर्दन पर था काला निशान

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने नाबालिग की हत्या के बाद सरेह में खर-पतवार के अंदर छुपाकर शव रख दिया था। मृतका की गर्दन पर काला निशान के साथ उसके भौंह और नाक पर चोट के निशान थे। हॉरर किलिंग मामले में किशोरी के पिता, चाचा व भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, ट्रेन पकड़ प्रेमी से मिलने पहुंची युवती का गैंगरेप
ये भी पढ़ें:रिक्शा ले जाने से मना किया तो मार डाला; DM के भगोड़े बॉडीगार्ड ने की हत्या

तीन दिनों से की जा रही थी किशोरी की पिटाई

प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर मृतका की दो-तीन दिनों से पिटाई की जा रही थी। इस दौरान नाबालिग लड़की की मां, पिता, चाचा व भाई ने उसकी हत्या कर दी। मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है। छापेमारी दल में डीएसपी के अलावा केसरिया अंचल निरीक्षक मुनीर आलम, थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, सन्नी पाठक, राकेश कुमार आदि शामिल थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें