पीएम आवास सर्वे को लेकर कार्यशाला आयोजित
धोरैया (बांका) में आवास योजना के सर्वे के लिए चंदाडीह और लौंगाय पंचायत में कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुखिया ने सभी जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से योग्य लाभुकों के सर्वे में सहयोग की अपील की। इस...
Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 14 Jan 2025 03:53 AM
धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि प्रखंड के चंदाडीह तथा लौंगाय पंचायत में आवास योजना के सर्वे को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। विभागीय पत्र के आलोक में आवास योजना के सर्वे से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।संबंधित पंचायत के मुखिया ने सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों से सभी योग्य लाभुकों के सर्वे हेतु सहयोग करने की अपील की, ताकि योग्य लाभुक सर्वे का लाभ लेने से वंचित नहीं रहे। मौके पर लौंगाय पंचायत के मुखिया ब्रह्मदेव सिंह चंद्रवंशी, चंदाडीह के मुखिया अभय सिंह सहित ग्रामीण आवास सहायक एवं अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।