Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाWorkers Protest at Indian Oil Corporation Gas Plant Over Wages and Working Conditions

गैस बॉटलिंग प्लांट में मजदूरों ने मजदूरी भुगतान में कमीशन खोरी के खिलाफ प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन

पेज चार की लीडपेज चार की लीड बाराहाट निज प्रतिनिधि इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के मधुसुदनपुर स्थित गैस बॉटलिंग प्लांट में गुरुवार को वहां पर का

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाFri, 22 Nov 2024 01:29 AM
share Share

बाराहाट निज प्रतिनिधि इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के मधुसुदनपुर स्थित गैस बॉटलिंग प्लांट में गुरुवार को वहां पर कार्यरत मजदूरों ने जमकर हंगामा किया । इसमें शामिल मजदूरों का आरोप था कि प्रबंधन और उनके ठेकेदार उनके दैनिक मजदूरी भुगतान में बगैर कमीशन के उनकी दैनिक मजदूरी भुगतान नहीं करते हैं । इसके अलावा अवकाश के दिन भी उनसे कार्य लिया जाता है।और इस कार्य अवधि का उन्हें कोई भी पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया जाता है । ऐसे ही कई मामलों को लेकर गुस्साए मजदूरों ने गैस बाटलिग प्लांट के मुख्य दरवाजे पर जमकर नारेबाजी की । इस दौरान गैस प्लांट के अंदर कार्य पूरी तरह से प्रभावित रहा। इसके अलावा दूर-दराज से पहुंचने वाले गैस कंटेनरों को भी गुस्साए मजदूरों ने प्लांट के अंदर नहीं जाने दिया। इतना ही नहीं प्लांट से निकलने वाले मालवाहक गैस कंटेनर को भी मजदूरों ने रोके रखा । मामले की जानकारी जब बाराहाट पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों को समझने का प्रयास किया। लेकिन मजदूर के बढ़ते आक्रोश के कारण वहां से पुलिस बैरग लौट गई। जिसके बाद प्लांट के प्रबंधक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी से स्थिति को अवगत कराया। जिसके बाद दोनों पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों से बातचीत की और उनकी मांगों को लेकर प्रबंधन से भी बातचीत की साथ ही अधिकारी के द्वारा सभी मजदूरों को तीन सप्ताह का वक्त लिया गया कि 3 सप्ताह के अंदर प्रबंधन उनकी समस्याओं को दूर कर लेगा। इसके बाद मजदूरों का गुस्सा शांत हुआ और तब देर शाम प्लांट में कार्य आरंभ हो सका।

पिछले एक साल से प्लांट में है गति रोध

आइओसी गैस बॉटलिंग प्लांट मधुसुदनपुर में गुरुवार को मजदूर और प्रबंधन के बीच हुआ गतिरोध कोई नया मामला नहीं है। पिछले एक साल से यहां पर मजदूर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रबंधन से आमने-सामने होते आ रहे हैं और प्रबंधन भी मजदूरों को आश्वासन पर आश्वासन देकर बचते आ रहा है।आखिरकार गुरुवार को मजदूर का धर्य जवाब दे गया।और उन्होंने एक बार फिर प्रदर्शन का सहारा लिया । हालांकि गुरुवार के प्रदर्शन के बाद अब गैस बॉटलिंग प्लांट के प्रबंधक भी एक्शन में है और उन्होंने मजदूरों की समस्या के निदान नहीं होने पर ठेकेदार के खिलाफ लिखित शिकायत भेजे जाने की बाद भी कही है। इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता ने बताया कि मधुसुदनपुर स्थित गैस प्लांट में मजदूरों की समस्या को लेकर अनुमंडलाधिकारी के निर्देश के आलोक में मौके पर पहुंचे थे। मजदूरों से बातचीत कर समस्या को तत्काल सुलझाया गया है। उन्हें तीन सप्ताह की समय सीमा के अंदर उनके सभी समस्या के निपटारे का आश्वासन दिया गया है। अगर समय रहते प्लांट के अधिकारी समस्याओं को नहीं निपटाते हैं तो संबंधी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें