अद्वैत मिशन ट्रेंनिंग कॉलेज स्वागत समारोह का हुआ आयोजन
विज्ञापन की खबरविज्ञापन की खबर मिस्टर फ्रेशर अभिषेक तथा मिस फ्रेशर प्रियांशु प्रिया बनी को दिया गया। बौसी। निज संवाददाता मंडार विद्यापीठ
बौसी। निज संवाददाता मंडार विद्यापीठ के प्रांगण में स्थित अद्वैत मिशन ट्रेंनिंग कॉलेज में सोमवार को बीएड एवं डीएलएड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओ ने नए सत्र के प्रशिक्षिओ का स्वागत एवं सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदार विद्यापीठ के सचिव अरविंद मडम्बत, प्राचार्य डॉ साकिब तौफीक एवं मुख्य अतिथि के रूप में आए जिला परिवहन अधिकारी प्रेमकांत सूर्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इसके बाद संस्थापक आनंद शंकर माधवन एवं पूर्व दिवंगत चेयरमैन श आदित्यनाथ जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षुओ ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मिस्टर फ्रेशर का खिताब बीएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षु अभिषेक रजक तथा मिस फ्रेशर का खिताब डीएलएड प्रथम वर्ष की प्रशिक्षु प्रियांशु प्रिया को दिया गया। डीएलएड द्वितीय वर्ष की छात्रा कनक कुमारी का स्वागत गीत जूही कुमारी, किसवारी बेगम, साक्षी कुमारी, प्रीति कुमारी के सोलो डांस को देखकर दर्शक भाव विभोर हो उठे। इस अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षण को सम्मिलित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि श्री सूर्य जी ने कहा कि प्रशिक्षु ज्ञान का दीप जलाकर अपने जीवन को सुमार्ग पर ले जाएं और समाज को शिक्षित बनने में अपना पूर्ण योगदान दें, जबकि मंदार विद्यापीठ के सचिव ने कहा कि-शिक्षा प्राप्त करने वाला हर मानव शिक्षित होकर समाज को शक्तिशाली बनाता है। कॉलेज के प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि-' इस तरह के कार्यक्रम से नई-नई प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं एकता भाईचारा एवं प्रेम को बढ़ावा मिलता है।
मुख्य अतिथि को मंदार विद्यापीठ के चेयरमैन ने पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ चंद्रशेखर शर्मा, डीएलएड के एचओडी राकेश कुमार शुक्ला, मनोज कुमार पंडित, डॉ नितेश कुमार, कैलाश प्रसाद, नीतू सिंह, डॉ कुमार यादव, अमित कुमार स्वीटी कुमारी आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन में राजलक्ष्मी ने किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।