Hindi NewsBihar NewsBanka NewsViolent Clash in Amarpur Four Injured Including Two-Year-Old Girl

बांका : आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, चार जख्मी

अमरपुर के कुल्हरिया गांव में आपसी विवाद के चलते चार लोग घायल हो गए, जिनमें एक दो वर्षीय बच्ची भी शामिल है। मारपीट का कारण चोरी का आरोप था। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 14 Nov 2024 01:25 AM
share Share
Follow Us on

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के कुल्हरिया गांव में बुधवार को आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो वर्षीय बच्ची समेत चार लोग जख्मी हो गए। एक पक्ष के जख्मी अमरदीप दास ने बताया कि पिछले चार नवंबर को उनके घर में चोरी हुई थी, जिसकी शिकायत उन्होंने थाना में की थी। इस बात को लेकर उनके पड़ोसी विभाष दास एवं उनके परिजन उनके घर आकर गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी जिसमें वह जख्मी हो गए। उन्हें बचाने आई उनकी पत्नी सुलेखा देवी को भी पीट कर जख्मी कर दिया। जबकि दूसरे पक्ष की सोमवती देवी ने कहा कि उनके गांव के अमरदीप दास जबरन उन लोगों पर चोरी का आरोप लगा रहे थे। बुधवार को वह अपनी दो वर्षीय पुत्री सोनाक्षी कुमारी के साथ दुकान पर सामान लेने जा रही थी कि अमरदीप दास ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया तथा उनकी पुत्री को उठा कर फेंक दिया जिससे वह भी जख्मी हो गई। सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उनका उपचार किया। दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।‌

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें