Hindi NewsBihar NewsBanka NewsViolence Erupts During Land Eviction in Bihar Police Injured

हाई कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने गई, प्रशासन पर पथराव, सीओ ने कहा होगी प्राथमिकी ।

रजौन के चिल्कावर-असोता पंचायत के लहोरिया गांव की वारदात।रजौन के चिल्कावर-असोता पंचायत के लहोरिया गांव की वारदात। रजौन(बांका)। निज संवाददाता पटना उच्

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 27 April 2025 06:05 AM
share Share
Follow Us on
हाई कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने गई, प्रशासन पर पथराव, सीओ ने कहा होगी प्राथमिकी ।

रजौन(बांका)। निज संवाददाता पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन पर पथराव व दुर्व्यवहार करने की खबर है। इस घटना में कुछ पुलिस कर्मियों को हल्की चोट आई है। इसकी जानकारी सीओ कुमारी सुषमा ने जिला के अधिकारियों को दी है। उन्होंने कहा है कि इस मामले की प्राथमिकी भी रजौन थाना में दर्ज की जाएगी। जानकारी के अनुसार एमजेसी हाई कोर्ट के आदेश पर शनिवार को चिल्काबर -असौता पंचायत के लाहोरिया गांव स्थित प्रमोद यादव बनाम बिहार सरकार के अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराने को लेकर अंचल प्रशासन पुलिस बल के साथ गई हुई थी। इस दौरान कई लोगों का अतिक्रमण हटाने के बाद जब गोपाल व नेपाली का अतिक्रमण हटाया जाने लगा तब भीड़ जुटा कर गली गलौज शुरू करते हुए पथराव शुरू कर दिया गया। जिसमें कुछ पुलिस भी चोटिल हुए है। इस दौरान बांका से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पंकज कुमार भी मौजूद थे। सीओ कुमारी सुषमा ने बताया कि प्रमोद यादव, बम बम यादव, गौरव यादव, फंटूश यादव, वीरेंद्र यादव, हेमंत यादव, अनमोल यादव, निरंजन यादव, गोपाल यादव आदि ने भीड़ जुटाकर घटना को अंजाम दिया है। सीओ ने बताया कि सरकारी कार्यों में व्यवधान पहुंचाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान राजस्व पदाधिकारी सूरजेश्वर श्रीवास्तव, अंचल अमीन सुरेंद्र राउत, सुमन शुक्ला, कुमारी सुषमा स्वराज राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार , अपर थाना अध्यक्ष रवि कुमार, अवर निरीक्षक ऋषि राज सहित महिला सहित अन्य पुलिस बल भरी संख्या में मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें