Villagers in Shambhugan Demand Roads with No Road No Vote Protest Amid Flooding Crisis मेहरपुर महादलित ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं का लगाया नारा, राजनीतिक गलियारों में हलचल, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsVillagers in Shambhugan Demand Roads with No Road No Vote Protest Amid Flooding Crisis

मेहरपुर महादलित ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं का लगाया नारा, राजनीतिक गलियारों में हलचल

शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता शंभूगंज के झखरा पंचायत के मेहरपुर महादलित ग्रामीणों ने सड़क समस्या से परेशान होकर रोड न

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 25 May 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
मेहरपुर महादलित ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं का लगाया नारा, राजनीतिक गलियारों में हलचल

शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता शंभूगंज के झखरा पंचायत के मेहरपुर महादलित ग्रामीणों ने सड़क समस्या से परेशान होकर रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया। बताया कि आजादी के बाद से अभी तक गांव में पक्की सड़क नहीं बना हुआ है। बरसात के मौसम में यह गांव टापू बन जाता है। बीते शुक्रवार एवं शनिवार की सुबह झमाझम बारिश में कच्ची पथ तालाब में तब्दील हो गया है। जिसमें एक जगह पर अधिक गहरा खाई में खड़कपुर मुंगेर के पंकज दास का नाबालिग पुत्र डूब गया। संयोगवश स्थानीय लोगों ने पानी से बाहर निकाल परिजनों को सौंप दिया। परिजन काफी चिंतित थे तभी ग्रामीणों ने बाल - बाल बचा लिया।

जिससे ग्रामीणों का आक्रोश शनिवार को फूट पड़ा और सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया। ग्रामीणों ने पैदल चलकर गांव में सड़क समस्या को दूर करने की मांग की है। बताया कि गांव में कच्ची व गहरी पथ पर आवागमन का कोई साधन नहीं है। हालांकि वैकल्पिक मार्ग थोड़ी लंबी है। लेकिन कुछ दूरी तक कच्ची पथ में हमेशा गंदगी का अंबार लगा रहता है। महादलित टोला वासियों ने बताया कि हम सब करीब दो सौ घरों की आबादी में एक जगह हैं। ग्रामीणों ने महादलित होने का सौतेला व्यवहार अपनाए जाने की बात कही। गांव के वार्ड नंबर 9 के ग्रामीण विकास से कोसों दूर है। हल्की बारिश में समुद्र के टापू का रूप धारण कर लिया जाता है। ग्रामीणों को जाने - आने में अपनी जान को जोखिम में डालकर प्रखंड मुख्यालय विभिन्न कामों से आना होता है। मेहरपुर महादलित ग्रामीणों की इस समस्या को हिंदुस्तान में तीन माह पूर्व प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी। जिसमें ग्रामीणों को भरोसा दिलाया गया लेकिन आज तक कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है। जिससे ग्रामीण हतप्रभ हैं। मौके पर भाकपा माले के जिला प्रभारी कामरेड रणवीर कुशवाहा, अनुज दास, लक्ष्मण दास, विजय दास, तेतर दास, मंजू देवी, चंपा देवी, इंदु देवी, सीमा देवी , माला देवी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।