समग्र सेवा शिविर में स्कूल के लिए दिए गए जमीन पर भवन बनाने की ग्रामीणों ने की मांग
पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधिपंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि सबलपुर पंचायत क्षेत्र के बेलटिकरी गाँव के दर्जनों ग्रामीणों ने शनिवार को महादलित टोला में आयोजित

पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि सबलपुर पंचायत क्षेत्र के बेलटिकरी गाँव के दर्जनों ग्रामीणों ने शनिवार को महादलित टोला में आयोजित डॉ० अंबेडकर समग्र सेवा शिविर में हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीईओ बाराहाट को देकर गाँव में एक सरकारी स्कूल की मांग की है।आवेदन को पंचायत के मुखिया निखिल बहादुर सिंह के द्वारा भी अग्रसारित किया गया है।साथ ही आवेदन के साथ बेलटिकरी गांव में स्कूल के लिए दान किए गए जमीन की छाया प्रति की कॉपी को भी संलग्न किया गया है। कैलाश बगवै,सहदेव मंडल,शिव प्रसाद मंडल, राम कापरी,सिकंदर मंडल,सुशील हरिजन,रघु मंडल,श्यामसुंदर मंडल,राजकिशोर मंडल,शंकर मंडल,हलदर मंडल,राजेंद्र कापरी,नकुल मंडल, सिकंदर मरीक,दिलीप मंडल,छोटन पंजियारा, लड्डू कापरी,सुरेश कापरी आदि लोगों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन में कहा है,कि गांव में अभी तक विद्यालय नहीं होने के कारण यहां के बच्चे शिक्षा जैसे मौलिक अधिकार से अभी तक वंचित है।गांव में स्कूल नहीं होने के चलते बच्चों की पढ़ाई अधूरी रह जा रही है।जबकि, गांव में बिहार सरकार की पर्याप्त जमीन मौजूद है। जिसे चिन्हित कर गांव में जल्द से जल्द विद्यालय का निर्माण कार्य करने की मांग बीईओ से की गई है। इस संबंध में सबलपुर के मुखया निखिल बहादुर सिंह ने कहा कि बेलटिकरी गाँव नदी के किनारे स्थित रहने के कारण बरसात के मौसम में बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है।अतः ग्रामीणों द्वारा बीईओ को दिए गए आवेदन पर त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।