विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को ले किया विद्युत कार्यालय का घेराव
शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के रामचुआ पंचायत स्थित खजूरी एवं गोयडा महादलित टोला वासियों ने
शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के रामचुआ पंचायत स्थित खजूरी एवं गोयडा महादलित टोला वासियों ने विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को ले सोमवार को विद्युत कार्यालय का घेराव किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि आश्वासन का सब्र आखिरकार फूट पड़ा। सभी एकजुट होकर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित विद्युत कार्यालय पहुंच गए। शिकायत की अर्जी हाथ में लेकर विद्युत विभाग की कुव्यवस्था के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। बिजली के वगैर बच्चों का पठन-पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है। ग्रामीण रुपेश दास, संतोष दास, अजय दास, पंकज दास, राहुल कुमार सहित अन्य ने बताया कि खजूरी एवं गोयडा गांव के सौ से अधिक घरों में बिजली तो जलती है। लेकिन विद्युत ट्रांसफार्मर अठमनिया गांव में रहने से उक्त गांव के लोगों द्वारा लाइन काट दिया जाता है। कहने पर उल्टे मारपीट करने उतारू रहते हैं। जिससे कई बार मामला थाने पहुंची। विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर लगाने के लिए वर्षों से सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। लेकिन कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है। नाराज ग्रामीणों ने यथाशीघ्र समस्या का समाधान करने की मांग की है। अन्यथा डीएम और मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी। इस संबंध में विभाग के कनीय अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि जांच-पड़ताल कर समस्या का समाधान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।