Hindi NewsBihar NewsBanka NewsVillage Assembly and Social Audit Held in Bihar to Discuss Government Schemes and Senior Citizens Needs

धनुबसार पंचायत में ग्राम सभा सह सोशल ऑडिट का आयोजन

चान्दन । ‌ निज प्रतिनिधि बिहार सरकार पंचायत राज विभाग के निर्देश पर सोमवार

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 17 Dec 2024 12:32 AM
share Share
Follow Us on

चान्दन । ‌ निज प्रतिनिधि बिहार सरकार पंचायत राज विभाग के निर्देश पर सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के धनुबसार पंचायत स्थित टोनापाथर पंचायत भवन में ग्राम सभा सह सोशल ऑडिट का आयोजन किया गया। यह आयोजन पंचायत मुखिया बिंदु भारती की अध्यक्षता में हुआ। मुखिया ने उपस्थित ग्रामवासियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, ताकि लोग इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकें। ग्राम सभा में वृद्धजनों ने ठंड के मौसम को देखते हुए कम्बल वितरण की मांग की। मुखिया ने उनकी मांग पर सहानुभूति जताते हुए आश्वस्त किया कि वह इस संदर्भ में सूचना बीडीओ और अन्य वरीय पदाधिकारियों को भेजेंगी ताकि उचित कदम उठाए जा सकें। मुखिया प्रतिनिधि भोला यादव, पंचायत सचिव युगल यादव, ग्रामीण आवास सहायक पिंटू कुमार तांती, पिरामल फाउंडेशन के लक्ष्मीकांत पाण्डेय, कार्यपालक सहायक सत्यनारायण साह, विकास मित्र लीलावती देवी भी बैठक में मौजूद थे, जो पंचायत के विकास कार्यों की निगरानी में सहयोग कर रहे थे। मुखिया ने कहा कि इस प्रकार की ग्राम सभाएं पंचायत स्तर पर सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार और क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। मुखिया द्वारा वृद्धजनों की मांग पर उचित कदम उठाने की बात निश्चित रूप से पंचायत में बेहतर प्रशासन की ओर एक कदम और बढ़ती हुई दिख रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें