गला घोंटू बीमारी को लेकर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
बौंसी। निज संवाददाता बौंसी। निज संवाददाता बौसी प्रखंड में मवेशियों को गला घोंटू बीमारी से बचाने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण
बौंसी। निज संवाददाता बौसी प्रखंड में मवेशियों को गला घोंटू बीमारी से बचाने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। 15 दिवसीय इस अभियान का शुभारंभ मौसी प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु अस्पताल से सोमवार को किया गया। पशु चिकित्सा प्रभारी डा मो तसलीम अनवर ने कहा कि
इसके लिए 81600 टीका पशु चिकित्सालय को मिला है।16 दिसंबर से टीकाकरण हो रहा है। पूरे प्रखंड में पशुओं को टीका लगाया गया है। 81600 पशुओं को टीका लगाने का लक्ष्य है। हर वर्ष पशुओं की जान गला घोंटू बीमारी से चली जाती है, इससे बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। पशुओं को एक बार टीका लगाने के बाद वह साल भर बीमारी से सुरक्षित रहते हैं। पशुपालन विभाग की ओर से निशुल्क अभियान चलाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।