पैक्स चुनाव: गरीबपुर पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित, पांच पैक्स की कार्यकारिणी भी निर्विरोध
पेज चार की लीडपेज चार की लीड अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के 11 पैक्सों में होने वाले चुनाव की तिथि नजदीक आ गई है,
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के 11 पैक्सों में होने वाले चुनाव की तिथि नजदीक आ गई है, सभी प्रत्याशी अपने वोटरों से संपर्क साधने में दिन-रात एक किए हुए हैं। हालांकि इस बार चुनाव में प्रशासन को काफी ज्यादा मशक्कत नहीं करना पड़ रहा है। मालूम हो कि गरीबपुर पैक्स में अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष बमबम साह निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इसके अलावा 12 में सात पैक्सों कुशमाहा, गरीबपुर, भीखनपुर, बिशनपुर, शोभानपुर, रतनपुर मकदुमा एवं गोरगामा पैक्स के कार्यकारिणी सदस्य पद के सभी प्रत्याशी भी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। अब प्रशासन को 11 पैक्सों में अध्यक्ष तथा पांच पैक्सों में कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव कराना है। 26 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी की जा रही है, वहीं प्रत्याशी भी अपनी जीत के लिए जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। 11 पैक्सों में से दस पैक्स में निवर्तमान अध्यक्ष के खिलाफ प्रत्याशी खड़े हैं जबकि बल्लिकित्ता पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष कृष्णानंद कापरी इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। इस पैक्स में नये प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सभी प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे कर रहे हैं। पैक्स चुनाव को लेकर सभी 11 पैक्सों में चुनावी माहौल बना हुआ है।
पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का जनसंपर्क शुरू
चान्दन ( बांका ) । निज प्रतिनिधि
आगामी 3 दिसंबर 2024 प्रखंड क्षेत्र के 9 पंचायतों में होने वाले पैक्स (प्राथमिक कृषि सहकारी समिती) चुनाव को लेकर प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान तेज कर चुके हैं। विभिन्न प्रत्याशी अपने-अपने चुनावी क्षेत्र में सक्रिय रूप से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशी किसानों और स्थानीय निवासियों से मिलने के लिए घर-घर जाकर संपर्क बना रहे हैं, साथ ही पंचायत स्तर पर बैठकें भी आयोजित कर रहे हैं। प्रत्याशी अपने चुनावी वादों, जैसे किसानों को उचित मूल्य पर खाद्यान्न, उन्नत बीज, बेहतर कृषि सुविधाएं और अन्य विकास कार्यों का भरोसा दे रहे हैं। इसके अलावा, कई उम्मीदवार अपने चुनावी घोषणापत्र में पारदर्शिता, भ्रष्टाचार मुक्त कार्य प्रणाली और समिति के संचालन में सुधार की बात भी कर रहे हैं, ताकि किसान अपनी समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से पा सकें। विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी इन चुनावों को लेकर प्रचार में जुटे हुए हैं, ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजेश कुमार ने बताया कि पैक्स चुनावों को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं और मतदान के दिन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे।
फोटो 20
उत्तरी बारने पंचायत में जन सम्पर्क अभियान चलाते प्रत्याशी
आधे दर्जन मतदान केन्द्र का बीडीओ ने किया भौतिक सत्यापन
चान्दन ( बांका ) । निज प्रतिनिधि
आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर बीडीओ अजेश कुमार ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया। यह सत्यापन चुनाव की प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारु बनाने के लिए किया गया है, ताकि मतदान में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। बीडीओ अजेश कुमार ने जिन केंद्रों का निरीक्षण किया, उनमें प्रोन्नत मध्य विद्यालय भनरा, प्रोन्नत मध्य विद्यालय पेलवा और प्रोन्नत मध्य विद्यालय गोड़ियारी प्रमुख थे। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने बीएलओ को यह निर्देश दिए कि 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले सभी लड़के-लड़कियों के नाम मतदाता सूची में शीघ्र शामिल किए जाएं। इसके अलावा, प्रधानाध्यापकों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि चुनाव प्रक्रिया में कोई विघ्न न आए और सभी योग्य मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर सकें। इस निरीक्षण से यह साफ़ है कि चुनाव को निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से संपन्न करने के लिए सभी अधिकारियों की सक्रियता बढ़ी हुई है।
फोटो 21
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन करते बीडीओ
काउंटिंग को लेकर पंजवारा-गोड्डा मार्ग पर चलने वाले वाहनों का किया गया रूट डायवर्ट
पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि
झारखंड विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर शनिवार को पंजवारा-गोड्डा नेशनल हाईवे 333 ए मुख्य मार्ग पर आवागमन करने वाले वाहनों का रुट डायवर्ट कर दिया गया था।भागलपुर की ओर से आने वाली गाड़ियां डुमरिया चौक से अडानी पावर प्लांट के रास्ते होते हुए पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास निकल रहें थे। वहीं गोड्डा से भागलपुर जाने वाली गाडियां पॉलिटेक्निक कॉलेज से पहले रास्ते से अडानी होते हुए डुमरिया के पास मुख्य मार्ग में निकल रही थी।मालूम हो कि झारखंड के गोड्डा,पोड़ैयाहाट एवं महागामा विधानसभा क्षेत्र का काउंटिंग सिकटिया के समीप स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में किया जा रहा था।इसी कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाकर तीनों विधानसभा क्षेत्र का ईवीएम मशीन मतगणना के बाद रखा गया था।पॉलिटेक्निक कॉलेज गोड्डा-पंजवारा नेशनल हाईवे मुख्य पथ के किनारे अवस्थित है।जिसको लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप कई स्तर पर बैरियर लगाकर अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों के द्वारा निगरानी की जा रही थी।वहीं बिहार-झारखंड बॉर्डर पर भी झारखंड पुलिस के द्वारा बैरियर लगाकर सघन जांच-पड़ताल के बाद ही बिहार की तरफ से बाइक व अन्य वाहनों को आगे जाने दिया जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।