धोरैया क़े मजदूर की केरल में मौत
धोरैया(बांका) संवाद सूत्रधोरैया(बांका) संवाद सूत्र प्रखंड क़े चलना पंचायत अंतर्गत धोपसंडा गांव निवासी रोजन अंसारी क़े तीस वर्षोय पुत्र कयूम

धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। प्रखंड क़े चलना पंचायत अंतर्गत धोपसंडा गांव निवासी रोजन अंसारी क़े तीस वर्षोय पुत्र कयूम अंसारी की केरल में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। घटना की जानकारी देते हुए समाजसेवी सह जीप प्रत्याशी वाजिद अंसारी ने बताया की कयूम केरल क़े कोटीयम कुंजी कुरी में रहकर मजदूरी का काम करते थे। लेकिन मंगलवार की शाम कयूम बाजार से इफतार कर वापस लौट रहे थे तभी पिछे से एक बाइक ने कयूम को धक्का मार दिए जिससे कयूम सड़क पर गीर गए और घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना क़े बाद केरल पुलिस ने कयूम क़े मृत शरीर को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम क़े लिए अस्पताल भेजे जाने क़े साथ ही परिजनों को घटना की सुचना दी। घटना की सुचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। वही कयूम का मृत शरीर घर क़े लिए भेज दिया गया है जो गुरुवार की रात तक गांव पहुंचने की उम्मीद जतायी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।