सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत
धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधिधोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि धोरैया सन्हौला मुख्य मार्ग पर बाजार गांव के समीप गुरुवार को दो बाइक के आमने-सामने की

धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। धोरैया सन्हौला मुख्य मार्ग पर बाजार गांव के समीप गुरुवार को दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में गंभीर रूप से जख्मी धोरैया थाना क्षेत्र के रब्बीडीह गांव निवासी मोहम्मद सलमान की इलाज के दौरान भागलपुर मायागंज अस्पताल में रविवार को मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही सुल्तान अंसारी के घर में कोहराम मच गया। सुल्तान अंसारी के 6 पुत्र पुत्रियों में 18 वर्षीय सलमान दूसरे नंबर पर था। वह गांव में ही टेलरिंग का काम सीख रहा था। सलमान की मौत के बाद माता-पिता एवं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।वही गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। इधर प्रखंड राजद अध्यक्ष पप्पू यादव ने युवक की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।