एक दर्जन से अधिक फाइनेंस कंपनी से ग्रुप लोन के नाम पर लिया था कन्हाय ने कर्ज
साइड स्टोरीसाइड स्टोरी अमरपुर (बांका), निज संवाददाता अमरपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव के मृतक कन्हाय महतो ने अमरपुर के एक-दो
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता अमरपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव के मृतक कन्हाय महतो ने अमरपुर के एक-दो नहीं बल्कि करीब एक दर्जन फाइनेंस कंपनी से सदस्यों के नाम पर ग्रुप लोन लिया था। ग्रामीणों ने बताया कि कन्हाय महतो ने समस्ता फाइनेंस कंपनी, बंधन बैंक, एचडीएफसी, पहल फाइनेंस कंपनी, एसकेएस माइक्रोफाइनेंस, आशीर्वाद फाइनेंस कंपनी, आरबीएल फाइनेंस, एस बंधन, एसीएफसी फाइनेंस समेत अन्य कंपनियों से कर्ज लिया था। उसने सभी फाइनेंस कंपनियों से बीस से पच्चीस लाख रुपए का कर्ज लिया था तथा सदस्यों के नाम पर इसकी किस्त प्रत्येक सप्ताह जमा करता था। करीब एक सप्ताह पूर्व जब वह कर्ज से पूरी तरह दब गया तब उसने किस्त देने से इंकार कर दिया। इसके बाद फाइनेंस कर्मी उन लोगों के घर जाने लगे जिनके नाम पर लोन लिया गया था। इसके बाद सदस्य महिलाओं ने उस पर किस्त जमा करने का दबाव डाला। इस दबाव से घबराकर उसने पूरे परिवार के साथ जहर खा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के घर में सभी सदस्यों का पासबुक रखा हुआ है। गांव के लोगों ने बताया कि सभी फाइनेंस कंपनियों के कर्मी कन्हाय महतो के घर में ही मीटिंग रखते थे। जिससे वह गांव के महिलाओं पर लोन लेने तथा फिर दी गई राशि उनके पास जमा करने का दबाव बनाते थे। उसके मौत की खबर मिलते ही गांव की महिलाएं आक्रोशित हो गईं तथा उसके घर के सामने हंगामा खड़ा कर दिया। ग्रामीणों में फाइनेंस कर्मियों के विरुद्ध भी काफी आक्रोश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।